चंडीगढ़ के अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की हुई अहम मीटिंग, लिए गए बड़े फैसले !
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों से बैठक की। इस दौरान मेट्रो रेल से लेकर चंडीगढ़ में बिजली के निजीकरण समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मंत्री मनोहर लाल ने इस मौके पर कहा कि मेट्रो के मुद्दे को लेकर कुछ जानकारियां उनके पास पहले से ही थीं, लेकिन कुछ नई जानकारियां मिली हैं। ऐसे में प्रोजेक्ट को लेकर डीपीआर बन रही है। उसी आधार पर दिल्ली में इस विषय पर योजना बनाई जाएगी। उन्होंने साफ किया कि चंडीगढ हेरिटेज सिटी है। ऐसे में मेट्रो एलिवेटडेट हो या फिर अंडरग्राउंड इस चीज पर भी मंथन किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पॉड टैक्सी का सुझाव आया है जो कि सड़क के सेंटर वर्ग गज या ग्रीन एरिया में चलाई जा सकती है जिससे हेरिटेज सिटी को नुकसान नहीं होगा।
वहीं उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर चंडीगढ़ में कोई समस्या नहीं है । आने वाले 5-10 सालों के दौरान जितनी बिजली की जरूरत चंडीगढ़ को होगी वो डिमांड पूरी की जाएगी।
बिजली विभाग के निजीकरण के मामले पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हाईकोर्ट ने अपना आदेश दिया है। निजीकरण में अगला चरण क्या होगा, इस बारे यूटी प्रशासन अपना फैसला लेगा। यूटी प्रशासन निजीकरण करना चाहता है। हालांकि इसमें पहले से काम कर रहे मुलाजिमों का नुकसान नहीं होगा। उन्हें पूरे लाभ दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की यह पहली मीटिंग थी। इससे पहले 14 मार्च 2023 को चंडीगढ़ के तत्कालीन प्रशासक बनबारी लाल पुरोहित ने जब पंजाब और 0 हरियाणा की मीटिंग बुलाई थी। तो मनोहर लाल हरियाणा के सीएम के रूप में मीटिंग में शामिल हुए थे। साथ ही उन्होंने मेट्रो प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई थी।
- PTC NEWS