यमुनानगर: कस्बा रादौर के गांव धनोरा इंद्री बॉर्डर पर पश्चिमी यमुना नहर में और नियंत्रण होकर एक इनोवा गाड़ी सीधे नहर में गिर गई. शुरुआती जांच में तो यह बात सामने आ रही है कि कार के अंदर गांव सढूरा के रहने वाले दलबीर सिंह व संदीप धीमान उर्फ काला थे लेकिन जब तक इनेवा को नहर से बाहर नहीं लाया जाता तब तक यह भी साफ नहीं है कि कार में कितने लोग सवार थे क्योंकि 15 घंटे बीत जाने के बाद भी कार का कुछ पता नहीं चल पा रहा.
दरअसल जहां कार गिरी है वहां पानी की गहराई 20 से 22 फीट के करीब है. हालांकि नहर में पानी कम है लेकिन पुल पास होने के कारण पानी की रफ्तार तेज है और झाग बनने के कारण गोताखोर वहां तक नहीं पहुंच पा रहे.
हालांकि यमुनानगर और कुरुक्षेत्र से पहुंचे गोताखोरों की टीम लगातार कार को ढूंढने का लगातार प्रयास कर रही है. घटना स्थल पर सैकड़ों की तादाद में लोग सुबह से ही बैठे हुए हैं ताकि इनेवा गाड़ी नहर से बाहर आए और पता चले कि कितने लोग थे .
वहीं इनोवा के नहर में गिरने की सूचना पाते ही दो-दो थानो की टीम मौके पर पहुॆच गई, लेकिन मामला इंद्री थाने का होने के कारण जांच इंद्री थाने की पुलिस कर रही है और गोताखोरो के साथ मिलकर गाड़ी को ढूंढने का कोशिश की जा रही है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक पुलिस, एसजीआरएफ की मदद लेने की बात भी कर रही है.
- With inputs from our correspondent