Sun, Jan 5, 2025
Whatsapp

दो दिन की बारिश ने बढ़ा दी ठिठुरन, बाज़ार सूने पड़े, प्रदूषण भी हुआ कम !

पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दिन के तापमान 16° से नीचे चला गया है और रात के तापमान भी 7° से नीचे चला गया है

Reported by:  Krishan Bali  Edited by:  Baishali -- January 01st 2025 01:11 PM
दो दिन की बारिश ने बढ़ा दी ठिठुरन, बाज़ार सूने पड़े, प्रदूषण भी हुआ कम !

दो दिन की बारिश ने बढ़ा दी ठिठुरन, बाज़ार सूने पड़े, प्रदूषण भी हुआ कम !

अम्बाला: हरियाणा के कई इलाकों में लगातार दो दिन हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं पहाड़ों में भी हो रही लगातार बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी साफ देखा जा सकता है.

 


पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दिन के तापमान 16° से नीचे चला गया है और रात के तापमान भी 7° से नीचे चला गया है.  बारिश और पश्चिम से चल रही ठंडी हवाओं से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालांकि बारिश होने से अंबाला का AQI लेवल में काफी सुधर गया है। अंबाला AQI 112 हो गया है .

 

बढ़ती ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है वहीं हरियाणा सरकार ने ठंड को देखते हुए स्कूलों के बच्चों की 1 जनवरी से 15 जनवरी तक छुट्टियां कर दी गई है। ठंड का असर अब लोगों के व्यापार पर भी पड़ने लगा है क्योंकि ठंड के कारण लोग बाजारों में नहीं आ रहे.  

 

लोगों का कहना है कि कईं दिनों से सूरज नहीं निकला जिसके कारण ठंड काफी बढ़ गई है और अभी पता नहीं ये मौसम और कितने दिन तक चलने वाला है. लोगों का कहना है कि ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले क्योंकि ठंड ज्यादा पड़ रही है। 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK