Thu, Jan 2, 2025
Whatsapp

DAP खाद न मिलने से परेशान किसान ने की खुदकुशी, निगला ज़हरीला पदार्थ !

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 5-6 दिनों से किसान लगातार मंडियों के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसे खाद नहीं मिल रहा था. समय पर बुवाई न कर पाने की वजह से किसान मानसिक तौर पर काफी परेशान चल रहा था

Reported by:  Sunil Kumar  Edited by:  Baishali -- November 14th 2024 05:43 PM
DAP खाद न मिलने से परेशान किसान ने की खुदकुशी, निगला ज़हरीला पदार्थ !

DAP खाद न मिलने से परेशान किसान ने की खुदकुशी, निगला ज़हरीला पदार्थ !

जींद: DAP खाद न मिलने से परेशान एक किसान के खुदकुशी की खबर है. खबर जींद के नरवाना के गांव भिखेवाला से है जहां 32 साल के एक किसान ने खाद की किल्लत से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक किसान ने कोई ज़हरीला पदार्थ निगल लिया था. 

 


मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 5-6 दिनों से किसान लगातार मंडियों के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसे खाद नहीं मिल रहा था. समय पर बुवाई न कर पाने की वजह से किसान मानसिक तौर पर काफी परेशान चल रहा था. मृतक किसान के परिवार में दो बच्चे, चार बहनें, माँ और पत्नी है. किसान की मौत से परिवार में मातम पसर गया है क्योंकि अपने परिवार का वही इकलौता कमाने वाला था. 

 

परिजनों से सरकार से मांग की है कि उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए जिससे परिवार का गुजारा हो सके. 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK