Fri, Jan 10, 2025
Whatsapp

परिवहन मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान- मंत्री तो क्या विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से है ऊपर !

विज ने कहा कि जनता दरबार पहले सारे हरियाणा के लिए लगाया जाता था, अब मैंने प्रदेश के लिए जनता दरबार बंद कर दिया है क्योंकि मुख्यमंत्री ये सब काम कर रहे हैं

Reported by:  Abhishek Takshak  Edited by:  Baishali -- January 09th 2025 05:35 PM
परिवहन मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान- मंत्री तो क्या विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से है ऊपर !

परिवहन मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान- मंत्री तो क्या विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से है ऊपर !

चण्डीगढ: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कर्मचारियों के स्थानातंरण अधिकार के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मंत्री सरकार का हिस्सा होते हैं और विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर होता है वह ऊपर ही होना चाहिए। विज ने यह प्रतिक्रिया पत्रकारों द्वारा ‘कुछ मंत्रियों के पास स्थानातंरण अधिकार होने के बारे में मुख्यमंत्री से डिमांड करने, और मुख्यमंत्री द्वारा इसे नकारने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में दी।  


प्रदेश के लिए जनता दरबार बंद कर दिया क्योंकि मुख्यमंत्री  ये सब काम कर रहे हैं - विज 

विज ने कहा कि ‘‘जनता दरबार पहले सारे हरियाणा के लिए लगाया जाता था, अब मैंने प्रदेश के लिए जनता दरबार बंद कर दिया है क्योंकि मुख्यमंत्री ये सब काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हर सोमवार को केवल अंबाला छावनी के लिए जनता कैंप आयोजित किया जाता हैं’’।  


कांग्रेस के पास कुछ नहीं है और कांग्रेस की सुनने वाला कोई नही है

हुड्डा द्वारा कांग्रेस पार्टी छोड़े जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘कांग्रेस के पास कुछ नहीं है. कांग्रेस की सुनने वाला कोई नही है और न ही जनता के पास इनको सुनने का वक्त है.  इनकी तो हाईकमान में भी सुनने वाला कोई नहीं है, तो इनका तो काम ही समाप्त हो चुका है। 

हमें तो सड़क पर खड़ा कर दो, हम तो वहीं काम कर लेते हैं- विज

अनिल विज  कहा कि हमें तो सड़क पर खड़ा कर दो, हम तो वहीं काम कर लेते हैं.  हमें महकमों की जरूरत नहीं हैं।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK