Fri, Nov 22, 2024
Whatsapp

डिवाइडिंग रोड पर देर रात दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे खड़ी बसों से जा टकराया ट्रॉला, पांच वाहन हुए क्षतिग्रस्त !

जानकारी के अनुसार ट्रॉला सेक्टर 6,7 डिवाइडिंग रोड से रोहतक-दिल्ली रोड की तरफ जा रहा था। देवीलाल पार्क के पास कुछ दूरी पर बने पहले कट पर अचानक एक कार सामने आ गई, जिससे ट्रॉला ने नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया

Reported by:  Pradeep Dhankhad  Edited by:  Baishali -- November 21st 2024 04:18 PM
डिवाइडिंग रोड पर देर रात दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे खड़ी बसों से जा टकराया ट्रॉला,  पांच वाहन हुए क्षतिग्रस्त !

डिवाइडिंग रोड पर देर रात दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे खड़ी बसों से जा टकराया ट्रॉला, पांच वाहन हुए क्षतिग्रस्त !


बहादुरगढ़: देवीलाल पार्क की पहली पुलिया के पास सेक्टर 6-7 के डिवाइडिंग रोड पर बीती रात (20 नवंबर) को दर्दनाक हादसा पेश आया।  इलाके में एक कार को बचाने की कोशिश में डस्ट से भरा ट्रॉला सड़क किनारे बसों से टकरा गया, टक्कर लगते ही भीषण आग लग गई। हादसे के बाद से ट्रॉला चालक गायब है। हादसे में कुल पांच वाहनों को नुकसान हुआ है . 

 


दुर्घटना रात करीब 11 बजे की है। जानकारी के अनुसार ट्रॉला सेक्टर 6,7 डिवाइडिंग रोड से रोहतक-दिल्ली रोड की तरफ जा रहा था। देवीलाल पार्क के पास कुछ दूरी पर बने पहले कट पर अचानक एक कार सामने आ गई। कार को बचाने की जुगत में चालक ने स्टियरिंग मोड़ दिया। कार को साइड से मारने के बाद ट्रॉला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बसों से टकरा गया। टक्कर लगने के बाद अचानक आग लग गई और तेजी से फैल गई। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचती, आग पूरी तरह से भड़क चुकी थी। इसमें तीन बसें जल गई और ट्रॉले का कैबिनेट भी जल गया। 

 

इस हादसे में कार चालक की लापरवाही रही या ट्राला चालक की, ये जांच का विषय है। बताते हैं कि आग लगने से पहले ट्राला चालक उतर गया था लेकिन वह कहां है, इसकी कोई सूचना नहीं है। गुरुवार सुबह तक वाहनों से धुआं उठ रहा था। ट्रॉले में भी आग लगी हुई थी। वाहन मालिकों के बयान के आधार पर मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK