ब्यूरो: 26 जनवरी पर इस बार फिर दिखेगा हरियाणा का गौरव. जी हां, इस साल गणतंत्र दिवल के मौके पर कर्तव्य पथ पर दिखेगी हरियाणा की झांकी, जो विरासत और विकास के थीम पर तैयार की गई है.
सरकार द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत से लेकर आधुनिक हरियाणा की झलक इस बार देखने को मिलेगी
भगवान श्री कृष्ण के गीता ज्ञान से लेकर आधुनिकता के साथ बढ़ता हरियाणा प्रदर्शित किया जाएगा. साथ ही खेलों का पावर हाउस हरियाणा नाम से हरियाणा की झलक भी दिखने वाली है.
आपको बता दें कि ये झांकी सूचना जनसंपर्क व भाषा विभाग द्वारा तैयार की गई है.