यमुनानगर: त्योहार के सीजन खासकर दीपावली के मौके पर लोग जमकर आतिशबाजी करते हैं। इसके कई बार गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं। पटाखे फोड़ने से उत्पन्न आग से कई बार लाखों का नुकसान हो जाता है। इस बार भी दीपावली पर यमुनानगर में पटाखे फोड़ने की वजह से 36 जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुईं, जिससे कई जगह लोगों को नुकसान भी हुआ है।
यमुनानगर जिले में एक मकान में खड़ी स्कूटी में आग लगी, तो जिले में ही दूसरी जगह एक व्यक्ति के घर में रखी नगदी भी जल गई। कुछ जगह फैक्ट्ररियों की छतों में आग लगी तो कहीं खुले प्लांट में पड़ा कूड़े के देर भी जलकर राख हो गए। यह सभी घटनाएं पटाखा फोड़ने की वजह से हुई है।
दमकल विभाग के अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि जिले में 38 दमकल विभाग की गाड़ियां है। हर साल की तरह इस बार भी पूरी तरह से मुस्तैद थे जिले में आगजनी की कोई बड़ी घटना तो सामने नहीं आई है लेकिन कुल मिलाकर 36 जगह पर पटाखा फोड़ने की वजह से आग लगी है।
- PTC NEWS