Thu, Dec 26, 2024
Whatsapp

प्राथमिक स्कूलों के बंद करने के आदेश को ठेंगा दिखा रहा चरखी दादरी ये स्कूल, न आदेश की परवाह न कार्रवाई की चिंता !

शुक्रवार को दादरी का एक प्राथमिक स्कूल खुला देखा गया, स्कूल में कक्षाएं भी हुईं. ऐसे में सवाल ये है कि अगर कोई बच्चा बीमार पड़ता है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी

Reported by:  Pradeep Sahu  Edited by:  Baishali -- November 20th 2024 03:28 PM
प्राथमिक स्कूलों के बंद करने के आदेश को ठेंगा दिखा रहा चरखी दादरी ये स्कूल, न आदेश की परवाह न कार्रवाई की चिंता !

प्राथमिक स्कूलों के बंद करने के आदेश को ठेंगा दिखा रहा चरखी दादरी ये स्कूल, न आदेश की परवाह न कार्रवाई की चिंता !

चरखी दादरी: लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्राथमिक कक्षाओं के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं और कुछ ज़िलों में स्कूल बंद भी किए गए हैं, लेकिन कुछ स्कूल प्रबंधन ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी तक सरकारी आदेशों की पालना नहीं की है. उन्हीं में से एक स्कूल दादरी का भी है. स्कूल प्रशासन को मानो सरकारी आदेशों की परवाह ही नहीं है. 

 


शुक्रवार को ये स्कूल खुला देखा गया, स्कूल में कक्षाएं भी हुईं. ऐसे में सवाल ये है कि अगर कोई बच्चा बीमार पड़ता है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी !

 

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने साफ साफ आदेश जारी किए हैं कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों की 23 नवंबर तक छुट्टी रहेगी और अगर अगर कोई स्कूल संचालक नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. 

 

हालांकि लगता है कि कार्रवाई की बात सिर्फ कागजों में है क्योंकि आदेश के बावजूद अगर स्कूल खोले जा रहे हैं तो ये साफ है कि स्कूल प्रबंधन को आदेश की न तो चिंता है और न ही कार्रवाई की परवाह. 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK