शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: मनोहर सरकार में पास दो बिल लिए गए वापस !
ब्यूरो: हरियाणा विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही एक छोटे से ब्रेक के बाद जारी है। आज सदन में कार्यवाही के दौरान 2023 में मनोहर सरकार के कार्यकाल के दौरान पारित किए गए 2 बिल वापस लिए गए। इनमें ऑनरेबल डिस्पोजल ऑफ डेड बॉडी और हरियाणा संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक शामिल है।
इस मुद्दे पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि दोनों विधेयकों को केंद्र ने मंजूरी नहीं दी, इन्हें राष्ट्रपति के पास भेजा गया था, लेकिन कमियां हैं बताकर वापस कर दिया गया है । अब नए सिरे से इन दोनों विधेयकों को लाया जाएगा, लेकिन उससे पहले इन्हें सदन में निरस्त किया गया।
गौरतलब है कि ऑनरेबल डिस्पोजल ऑफ डेड बॉडी बिल में प्रावधान किया गया था कि कोई भी शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन नहीं कर सकेगा। ऐसा करने पर 6 महीने से लेकर 5 साल तक कैद और एक लाख रुपए तक का जुर्माना तय किया गया था।
आपको बता दें कि आज सुबह सत्र की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस और इनेलो विधायकों ने DAP खाद का मुद्दा उठाया, जिस पर सीएम नायब सैनी ने कहा था कि वे भी एक गरीब किसान का बेटे हैं और उन्हें खाद की महत्ता की पूरी जानकारी है। सीएम ने कहा कि कहीं पर भी खाद की कोई कमी नहीं है।
- With inputs from agencies