Tue, Nov 5, 2024
Whatsapp

हरियाणा का मौसम बदला-बदला है, हवा भी ताज़ा-ताज़ा है !

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अक्टूबर में उत्तर भारत में औसत तापमान सामान्य से अधिक रहा। इसलिए ऊपर से हवा चलती रही और प्रदूषण भी कम होता रहा।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 02nd 2024 12:33 PM
हरियाणा का मौसम बदला-बदला है, हवा भी ताज़ा-ताज़ा है !

हरियाणा का मौसम बदला-बदला है, हवा भी ताज़ा-ताज़ा है !

ब्यूरो: हरियाणा में तेज हवाओं के कारण मौसम का मिज़ाज कुछ हद तक बदला-बदला सा प्रतीत होने लगा है, हालांकि सर्दी के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन इतना ज़रूर है कि कल से न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आने की संभावना है। सुबह और शाम को हल्की ठंड होगी. हालांकि दिन की गर्मी कुछ दिन और सताएगी. 


मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को भी आसमान पूरी तरह साफ रहेगा, दिन में अच्छी धूप निकलेगी। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से प्रदूषण की वजह से खराब हुई हवा में भी कुछ हद तक सुधार हुआ है और ये सुधार तेज़ हवाओं की वजह से माना जा रहा है.  दिवाली और उसके बाद हुई आतिशबाजी के बावजूद प्रदेश के अधिकतर जिलों में AQI 300 से नीचे रहा. 

शनिवार का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था।


मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अक्टूबर में उत्तर भारत में औसत तापमान सामान्य से अधिक रहा। इसलिए ऊपर से हवा चलती रही और प्रदूषण भी कम होता रहा। तापमान में कमी आई तो हवा में नमी में वृद्धि होगी और प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा।

प्रदेश में कई स्थानों पर पराली जलाने और दिवाली के त्योहार पर आतिशबाजी के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ने की संभावनाएं थीं, लेकिन तेज़ हवाओं ने इस मामले में राहत दी और प्रदूषण को काफी हद तक कंट्रोल में रखा।
मौसम विभाग के अनुसार 4 नवंबर तक प्रदेश के सभी जिलों में मौसम पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है। इस दौरान बारिश की संभावना नहीं के बराबर है। हालांकि इसके बाद न्यूनतम तापमान में मामूली कमी देखने को मिलेगी। अधिकतम तापमान में कमी आने के बाद ही सर्दी शुरू होगी। उम्मीद है कि इस बार नवंबर में भी तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जाएगा। ऐसे में दिन में भी गर्मी का एहसास होता रहेगा।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK