Sun, Apr 6, 2025
Whatsapp

हरियाणा की माटी से निकली दिल्ली की सरताज, रेखा गुप्ता की कैबिनेट में भी हरियाणा के चेहरे, दो पूर्वांचली भी शामिल

रेखा गुप्ता के सीएम बनने पर उनके पैतृक गांव नंदगढ़ में जश्न का माहौल है. हालांकि पूरे हरियाणा में ही रेखा के सीएम बनने पर जश्न मनाया जा रहा है. आपको बता दें कि फतेहाबाद में रेखा के मामा का घर हैं जहां इस वक्त बधाईयों का तांता लगा हुआ है

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- February 20th 2025 01:26 PM
हरियाणा की माटी से निकली दिल्ली की सरताज, रेखा गुप्ता की कैबिनेट में भी हरियाणा के चेहरे, दो पूर्वांचली भी शामिल

हरियाणा की माटी से निकली दिल्ली की सरताज, रेखा गुप्ता की कैबिनेट में भी हरियाणा के चेहरे, दो पूर्वांचली भी शामिल

ब्यूरो: हरियाणा के जींद से ताल्लुक रखने वाली रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भव्य समारोह में दिल्ली की नई मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण किया. दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने रेखा गुप्ता को बतौर मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. 



रेखा गुप्ता के साथ ही 6 और कैबिनेट मंत्रियों ने आज शपथ ग्रहण किया जिसमें मनजिंदर सिंह सिरसा, प्रवेश साहिब सिंह, कपिल मिश्रा, डॉ. पंकज कुमार सिंह, रविन्दर सिंह और आशीष सूद ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. 



रेखा गुप्ता के सीएम बनने पर उनके पैतृक गांव नंदगढ़ में जश्न का माहौल है. हालांकि पूरे हरियाणा में ही रेखा के सीएम बनने पर जश्न मनाया जा रहा है. आपको बता दें कि फतेहाबाद में रेखा के मामा का घर हैं जहां इस वक्त बधाईयों का तांता लगा हुआ है. गांव की महिलाओं के मुताबिक उनके लिए ये बड़े गर्व की बात है कि उनकी बेटी राजधानी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनी हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वे चाहती हैं कि रेखा को गांव में बुलाकर सम्मानित किया जाए. 


गौरतलब है कि सिर्फ रेखा ही हरियाणा की नहीं हैं बल्कि मनजिंदर सिंह सिरसा भी हरियाणा के  सिरसा से हैं और अब वे भी दिल्ली सरकार में मंत्री बन गए हैं. सिरसा ने भाजपा के टिकट पर राजौरी गार्डन से चुनाव जीता था. 


शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेखा गुप्ता से मुलाकात की और उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया. सीएम ने कहा- रेखा और दिल्ली के तमाम लोग बधाई के पात्र हैं जिन्होंने मोदी जी की नीतियों पर मुहर लगाई है.


मुख्यमंत्री के नाम का चुनाव कल यानी 19 फरवरी को दिल्ली में आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक में हुआ था. इस दौरान पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ ही हरियाणा के पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और दिग्गज जाट नेता ओपी धनखड़ भी मौजूद थे. 



- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK