विधानसभा में गूंजा बंबर ठाकुर गोलीकांड का मुद्दा, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पहुंची SIT, सीएम सुक्खू ने दी जानकारी
शिमला: हिमाचल विधानसभा में आज यानी मंगलवार को पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग मामला उठा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस मामले में पुलिस द्वारा तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके है। सरकार ने इस मामले जांच के लिए SIT गठित कर दी है। फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे है। इस पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बंबर ठाकुर द्वारा इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी की जा रही है जो कि निंदनीय है।
गौरतलब है कि बंबर ठाकुर पर होली के दिन दोपहर दो से ढाई बजे के बीच फायरिंग की गई। फायरिंग में बंबर ठाकुर, उनके पीएसओ को गोली लगी, जबकि एक समर्थक के पांव भी चोटिल हो गया है। फिलहाल तीनों की हालत खतरे से बाहर है। लेकिन चार दिन बाद भी शूटर पुलिस की पकड़ से बाहर है। मिली जानकारी के मुताबिक शूटर हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं. जिसके बाद SIT शूटरों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पहुंची हुई है। शूटरों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में में ही साफ हो पाएगा कि बंबर ठाकुर पर हमले के पीछे किसका हाथ है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सदन में हिमाचल पावर कॉर्पोरेशन के लापता चीफ इंजीनियर विमल नेगी का मामला भी उठाया। विमल नेगी 10 मार्च से लापता है और अभी तक उनका सुराग नहीं लग पाया है। इस पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि उन्होंने पुलिस को लापता चीफ इंजीनियर को जल्द ढूंढ निकालने के निर्देश दिए है। बता दें कि विमल नेगी 10 मार्च को अपने घर से आम दिनों की तरह ऑफिस के लिए निकले। लेकिन वापस घर नहीं लौटे। आखरी बार उन्हें हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में ट्रेस किया गया है, जहां वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है।
सदन में प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में भी विधायक अपने अपने क्षेत्र के मुद्दे उठा सकेंगे। इसके बाद बजट पर चर्चा होगी जो कि तीन दिनों तक चलेगी। चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के ज्यादातर विधायक बोलेंगे।
- With inputs from agencies