Thu, Dec 26, 2024
Whatsapp

झज्जर में फिर दिखा तेज़ रफ्तार का क़हर, पेट्रोल पंप के कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत !

पुलिस के मुताबिक मृतक शख्स देवेन्द्र गुढ़ा गांव के ही किसी पेट्रोल पंप का कर्मचारी था और रोज़ की तरह अपनी स्कूटी पर ड्यूटी के लिए जा रहा था. जब वह रोहतक रोड स्थित लॉरेंस स्कूल के पास पहुंचा तो वहां तेज़ स्पीड से आ रहे एक अज्ञात वाहन में उसको जोरदार टक्कर मार दी

Reported by:  Pradeep Dhankhad  Edited by:  Baishali -- November 21st 2024 04:02 PM
झज्जर में फिर दिखा तेज़ रफ्तार का क़हर, पेट्रोल पंप के कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत !

झज्जर में फिर दिखा तेज़ रफ्तार का क़हर, पेट्रोल पंप के कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत !

ब्यूरो:  झज्जर में एक बार फिर तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला है. आज (गुरुवार) सुबह ड्यूटी पर जा रहे पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की अस्पताल ले जाते हुए ही मौत हो गई. 

 


मृतक की पहचान झज्जर की रहणिया कॉलोनी में रहने वाले देवेन्द्र के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतक शख्स देवेन्द्र गुढ़ा गांव के ही किसी पेट्रोल पंप का कर्मचारी था और रोज़ की तरह अपनी स्कूटी पर ड्यूटी के लिए जा रहा था. जब वह रोहतक रोड स्थित लॉरेंस स्कूल के पास पहुंचा तो वहां तेज़ स्पीड से आ रहे एक अज्ञात वाहन में उसको जोरदार टक्कर मार दी. 

 

गंभीर हालत में देवेन्द्र को नागरिक ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है तो वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की धड़पकड़ में जुट गई है. 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK