Wed, Dec 4, 2024
Whatsapp

बिजली विभाग ने बावल के एक शख्स को थमा दिया 78 लाख का बिल ! पूछने पर बोले- 'क्लरिकल मिस्टेक' !

जब बिजली विभाग बावल के एसडीओ रविन्द्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बिल की जानकारी मिली है। सिस्टम में खराबी व क्लरिकल मिस्टेक के कारण यह गलत बिल बना है। इसे जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा

Reported by:  Mohinder Bharti  Edited by:  Baishali -- December 03rd 2024 04:53 PM
बिजली विभाग ने बावल के एक शख्स को थमा दिया 78 लाख का बिल ! पूछने पर बोले- 'क्लरिकल मिस्टेक' !

बिजली विभाग ने बावल के एक शख्स को थमा दिया 78 लाख का बिल ! पूछने पर बोले- 'क्लरिकल मिस्टेक' !

रेवाड़ी: बावल के वॉर्ड नंबर-2 वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले एक परिवार को बिजली विभाग ने 78 लाख रुपये का बिल थमा दिया है। चार कमरों के घर में रहने वाले मालिक ने जब बिल देखा तो कांप गया। पीड़ित का कहना है कि इतना भारी बिल तो वो घर बेचकर भी नहीं चुका सकता।

 


दरअसल वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले दीपक के मुताबिक वो परिवार के बाकी 6 सदस्यों के साथ चार कमरों के घर में रहता है। पिछले महीने भी उसे 60 हजार रुपये का बिल भेजा गया था. दीपक के मुताबिक पिछला बिल भी गलत बिल था, और उसके घर का बिल हमेशा 500-700 रुपये के बीच में आता रहा है। उसने इसकी शिकायत की तो बिजली विभाग इसे सही करने के लिए राजी नहीं हुआ। आखिर में उसने कनेक्शन काटे जाने के डर से लोन लेकर बिजली बिल चुकाया। लेकिन इस बार विभाग ने दो दिन पूर्व उसे 7821095 रुपये का बिल भेज दिया है। 

 

 

यह बिल देखकर उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। दीपक के मुताबिक दो दिन की छुट्टी होने के कारण बिजली विभाग से संपर्क नहीं हो सका। लेकिन इस बार अगर सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे। दीपक ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. 

 

 

इस बारे में जब बिजली विभाग बावल के एसडीओ रविन्द्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बिल की जानकारी मिली है। सिस्टम में खराबी व क्लरिकल मिस्टेक के कारण यह गलत बिल बना है। इसे जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK