Thu, Jan 23, 2025
Whatsapp

Divya Pahuja Case: आखिरकार कत्ल के 11 दिन मिला गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा का शव

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- January 13th 2024 05:22 PM
Divya Pahuja Case: आखिरकार कत्ल के 11 दिन मिला गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा का शव

Divya Pahuja Case: आखिरकार कत्ल के 11 दिन मिला गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा का शव

ब्यूरो: हरियाणा के टोहाना का इलाका...इलाके की नहर में कबाड़ के बीच तैरती एक लाश...जिसने पूरे इलाके में बड़ी सनसनी फैला दी। जी हां, जिस डैड बॉडी की तलाश के लिए गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच से लेकर प्रदेश की अन्य पुलिस बीते कई दिनों से दिन-रात सर्च कर रही थी। उस मॉडल और गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी कत्ल के 11 दिन बाद पुलिस के हाथ लग गई है। लेकिन दिव्या का शव बेहद खराब हालत में बरामद हुआ है। कमर पर टैटू के जरिए गुरुग्राम की इस मॉडल के शव की शिनाख्त हुई है और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिए इस मर्डर मिस्ट्री के सारे राज से पर्दा खुल जाएगा।

Divya Pahuja
आपको बता दें कि गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा का मर्डर 11 दिन पहले हुआ था और शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ का 25 सदस्यीय दल एक क्लू मिलने पर पटियाला पहुंचा था। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम गुरुग्राम और पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त रूप से मिलकर पटियाला से खनौरी बॉर्ड तक नहर में दिव्या के शव की तलाश कर रही थी। लेकिन दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के टोहाना की नहर से बरामद हुआ है। वहीं, शव को नहर से निकालने के बाद शव की एक तस्वीर दिव्या के घर भेजी गई, जिसके बाद दिव्या पाहुजा के शव की पहचान हुई।


Divya Pahuja (3).jpg

शव की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने गुरुग्राम क्राइम ब्रांच को दिव्या पहुंचा का शव मिलने की जानकारी दी। 

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK