मोहन लाल बडौली पर लगे आरोप गंभीर, जांच पूरी होने तक इस्तीफा दें बडौली- अनिल विज
अम्बाला: कैबिनेट
मंत्री अनिल विज ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली को लेकर बड़ा बयान देते
हुए कहा है कि पार्टी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए उन्हें त्यागपत्र दे देना
चाहिए। वही हुड्डा को भी विज ने हुड्डा को बयान बहादुर बताते हुए यमुनानगर में
पावर प्लांट शुरू करवाने की बात कही है।
कैबिनेट
मंत्री अनिल विज ने कहा कि वैसे तो कथित यौन शोषण आरोप के इस मामले में जांच हो
रही है, लेकिन जब तक हिमाचल पुलिस उनको निर्दोष साबित नहीं कर देती या जब तक जांच
पूरी नहीं हो जाती तब तक पार्टी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए मोहनलाल बडोली को
अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।
भूपेन्द्र
हुड्डा ने अपने बयान में कहा था कि एक भी पावर प्लांट नहीं लगा और सरचार्ज लगाकर
लोगों के साथ विश्वासघात किया है. हुड्डा के इस बयान पर मंत्री अनिल विज ने कहा कि
यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट लगाने के सारे रास्ते साफ हो गए हैं उसके लिए कल
पर्यावरण मंत्री से बात की होगी जिसकी आज चिट्ठी आ गई है और आज हम BHEL को अपना काम शुरू करने की
चिट्ठी जारी कर देगे।
- With inputs from our correspondent