Sat, Nov 23, 2024
Whatsapp

Terror threat to T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का खतरा, इस संगठन ने दी धमकी

उत्तरी पाकिस्तान से टी20 वर्ल्ड कप को निशाना बनाने की धमकी मिली है। ये धमकी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट यानी आईएस-खुरासान की अफगानिस्तान-पाकिस्तान शाखा ने दी है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- May 06th 2024 11:56 AM
Terror threat to T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का खतरा, इस संगठन ने दी धमकी

Terror threat to T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का खतरा, इस संगठन ने दी धमकी

ब्यूरोः टी-20 वर्ल्ड कप 2024 अगले महीने 2 जून से शुरू होने जा रहा है। आईसीसी का ये मेगा इवेंट इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए दोनों देश तैयारियों में जुटे हुए हैं, लेकिन इस बीच आतंकी हमले के खतरे ने सभी को परेशान कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तरी पाकिस्तान से टी20 वर्ल्ड कप समेत दुनिया भर की बड़ी प्रतियोगिताओं को निशाना बनाने की धमकी मिली है। ये धमकी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट यानी आईएस-खुरासान की अफगानिस्तान-पाकिस्तान शाखा ने दी है। हालांकि इस धमकी के तुरंत बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कड़े सुरक्षा इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी, ऐसे में दोनों क्रिकेट बोर्डों को पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.


टी20 विश्व कप के मैच वेस्टइंडीज, एंटीगुआ और बारबुडा, बारबाडोस, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, त्रिनिदाद और टोबैगो में खेले जाएंगे। अमेरिका के फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और टेक्सास शहरों में भी मैच हो रहे हैं, लेकिन अमेरिका में खेलों को कोई खतरा नहीं है। दो सेमीफाइनल त्रिनिदाद और गुयाना में और फाइनल बारबाडोस में खेला जाएगा। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क में होगा।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK