Thu, Jan 23, 2025
Whatsapp

होम्योपैथी डॉक्टरों को सुक्खू सरकार का बड़ा तोहफ़ा, अध्ययन अवकाश के दौरान प्रदेश सरकार देगी पूरा वेतन

प्रदेश सरकार पहले से ही अध्ययन अवकाश अर्जित कर रहे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए अध्ययनरत एलोपैथिक चिकित्सकों को पूरा वेतन प्रदान कर रही है और इसी तर्ज पर सरकार ने होम्योपैथी चिकित्सकों के लिए भी इस नीति को अपनाने का निर्णय लिया है

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- December 23rd 2024 02:16 PM
होम्योपैथी डॉक्टरों को सुक्खू सरकार का बड़ा तोहफ़ा, अध्ययन अवकाश के दौरान प्रदेश सरकार देगी पूरा वेतन

होम्योपैथी डॉक्टरों को सुक्खू सरकार का बड़ा तोहफ़ा, अध्ययन अवकाश के दौरान प्रदेश सरकार देगी पूरा वेतन

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए अध्ययन अवकाश अवधि के दौरान होम्योपैथी चिकित्सकों को शत-प्रतिशत वेतन देने का निर्णय लिया है। उन्हें अध्ययन अवकाश के दौरान ऑन ड्यूटी माना जाएगा। इससे पूर्व, अध्ययन अवकाश अवधि के दौरान उन्हें वेतन का 40 प्रतिशत वेतन दिया जाता था।



प्रदेश सरकार पहले से ही अध्ययन अवकाश अर्जित कर रहे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए अध्ययनरत एलोपैथिक चिकित्सकों को पूरा वेतन प्रदान कर रही है और इसी तर्ज पर सरकार ने होम्योपैथी चिकित्सकों के लिए भी इस नीति को अपनाने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार राज्य में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्नातकोत्तर चिकित्सा विद्यार्थी, शैक्षणिक प्रतिबद्धताओं के साथ-साथ मरीजों की चिकित्सा दायित्व में सामजस्य स्थापित कर कार्य करते हैं। यह उनके चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञता और राज्य की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण है। राज्य सरकार अध्ययन अवकाश के दौरान चिकित्सकों को पूरा वेतन प्रदान कर उनकी कार्यशाली में गुणवत्ता सुनिश्चित कर रही है ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। सरकार का यह निर्णय प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK