स्वर्गीय ओपी चौटाला की प्रदेश व्यापी अस्थि कलश यात्रा फतेहाबाद से हुई शुरू, समर्थकों का उमड़ा हुजूम...
फतेहाबाद: हरियाणा के पांच बार के मुख्यमंत्री रहे इनेलो प्रमुख ओपी चौटाला की प्रदेश भर में होने वाली अस्थि कलश यात्रा आज यहां से शुरू हो गई। स्वर्गीय ओपी चौटाला के भतीजे आदित्य देवीलाल और पोते विधायक अर्जुन चौटाला यात्रा शुरू करने के लिए पहुंचे. इस दौरान समर्थकों ने चौटाला को लौह पुरुष बताते हुए उनके अमर रहने के नारे लगाए.
कलश यात्रा की शुरुआत फतेहाबाद जिले से हुई. जाट धर्मशाला पहुंची अस्थि कलश यात्रा के दर्शन के लिए सैकड़ों लोग उमड़े और अपने दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. यात्रा की अगुवाई रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला, डबवाली से विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला और इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने की. फतेहाबाद से यात्रा आगे हिसार के लिए रवाना हुई, जबकि दोपहर बाद अस्थि कलश को टोहाना के पास बलियाला हेड पर जाकर विसर्जित किया जाएगा।
यात्रा के पहले दिन के शेड्यूल के मुताबिक सुबह 10 बजे फतेहाबाद, 11 बजे हिसार, 12:30 बजे भिवानी, 1:30 दादरी, 2:30 बजे महेंद्रगढ़ और शाम 4:30 बजे रेवाड़ी पहुंचने की योजना है, जबकि गुरुग्राम में रात्रि विश्राम होगा।
गौरतलब है कि ओपी चौटाला का 89 साल की उम्र में 20 दिसंबर को गुरुग्राम में निधन हो गया था. घर पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा, परिवार उन्हें लेकर मेदांता अस्पताल पहुंचा जहां करीब आधे घंटे बाद 12 बजे के करीब उन्होंने आखिरी सांस ली। निधन के बाद उसी दिन शाम को ओपी चौटाला के पार्थिव देह को सिरसा के तेजाखेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस ले जाया गया जहां 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
- With inputs from agencies