Wed, Nov 20, 2024
Whatsapp

विधानसभा की नई इमारत पर स्पीकर का बड़ा बयान, 'कोशिश होगी इसी कार्यकाल में बनकर तैयार हो जाए नया भवन' !

स्पीकर हरविंदर कल्याण ने बताया कि सत्र में 5 सीटिंग हुई जिसकी अवधि 26 घंटे और 19 मिनट की रही है. राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में 11 घंटे 50 मिनट चर्चा हुई

Reported by:  Abhishek Takshak  Edited by:  Baishali -- November 20th 2024 05:12 PM
विधानसभा की नई इमारत पर स्पीकर का बड़ा बयान, 'कोशिश होगी इसी कार्यकाल में बनकर तैयार हो जाए नया भवन' !

विधानसभा की नई इमारत पर स्पीकर का बड़ा बयान, 'कोशिश होगी इसी कार्यकाल में बनकर तैयार हो जाए नया भवन' !

चंडीगढ़:  हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण की ओर से नई विधानसभा की इमारत को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. बुधवार को स्पीकर ने चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि भवन बनाने की प्रक्रिया को और आगे बढ़ाया जाएगा ताकि इसी कार्यकाल के दौरान विधानसभा बनकर तैयार हो सके. हरविंदर कल्याण के मुताबिक सरकार लगातार इस पर काम कर रही है. 

 


स्पीकर ने कहा नई विधानसभा भवन में लाइब्रेरी के अंदर एक स्पेशल सेल होगी जहां विधायी कार्यों से जुड़ी सारी जानकारी सही तरीके से मिल जाया करेगी. 

 

विधानसभा की शीतकालीन सत्र के बारे में जानकारी देते हुए स्पीकर हरविंदर कल्याण ने बताया कि सत्र में 5 सीटिंग हुई जिसकी अवधि 26 घंटे और 19 मिनट की रही है. राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में 11 घंटे 50 मिनट चर्चा हुई. इस चर्चा में भाग लेने वालों में 34 विधायक पहली बार चुनकर आए हैं जो कुल 3 घंटे 50 मिनट राज्यपाल अभिभाषण पर बोले। इन सदस्यों ने 6 से 13 मिनट तक का समय बोलने के लिए लिया। इस चर्चा का मुख्यमंत्री ने 2 घंटे 27 मिनट में जवाब दिया। इसके अलावा चर्चा में भाग लेने वालों में भाजपा के 32 सदस्य, कांग्रेस के 31 सदस्य, इनेलो के 2 सदस्य तथा 3 निर्दलीय सदस्य शामिल रहे.

 

 

सत्र में कुल 13 विधेयक पारित किए गए। इन विधेयकों पर 5 घंटे 2 मिनट चर्चा हुई। विशेष बात यह रही कि बड़ी संख्या में विधायकों ने इस चर्चा में भाग लिया। बिलों में संशोधन के लिए भी पहली बार चुनकर आए सदस्यों की ओर से 4 सूचनाएं प्राप्त हुईं और उन पर चर्चा हुई है। पुराने सदस्यों की ओर से अनेक प्रकार के सुझाव भी पेश किए, जिन पर सदन में सकारात्मक चर्चा की गई। 

 

सत्र में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के लिए स्वीकार की गई 7 सूचनाओं में से 4 नवनिर्वाचित सदस्यों की रही। विस अध्यक्ष ने कहा कि इस 5 दिवसीय सत्र के दौरान उनकी ओर से 5 रूलिंग और ऑब्जर्वेशन भी दी गई हैं। सत्र के अंतिम दिन राज्य गीत के लिए 5 सदस्यीय कमेटी गठित की गई। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में विधायक गीता भुक्कल, विनोद भ्याणा, बलवान सिंह दौलतपुरिया और आदित्य देवीलाल को शामिल किया गया है

 

पत्रकारों से बातचीत में विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने भविष्य के लिए अपनी प्राथमिकताएं भी साझा कीं। उन्होंने कहा कि बजट सत्र से पूर्व विधायकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विधान सभा स्टाफ के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी। विधायकों को विधायी कामकाज में मदद करने के लिए पुस्तकालय में सैल गठित होगा। उन्होंने कहा कि विधायी कामकाज की बारीकियों का अध्ययन करने के लिए लोकसभा और दूसरे राज्यों की विधान सभाओं का दौरा किया जा सकता है। विधान सभा समितियों का गठन भी जल्द होगा

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK