Himachal में स्पीकर का बड़ा एक्शन, BJP के 15 विधायकों को किया निष्कासित, भाजपा ने फिर राज्यपाल से मांगा समय
ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है। इस बीच स्पीकर ने बड़ा एक्शन लेते हुए बीजेपी के 15 विधायकों को सदन से निष्कासित कर दिया है। बीजेपी के इन विधायकों में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू सरकार से इस्तीफा दे दिया है। वहीं दूसरी ओर स्पीकर ने जयराम ठाकुर समेत बीजेपी के पांच विधायकों को सस्पेंड कर दिया है।
इससे पहले जयराम ठाकुर ने इसकी आशंका जताई थी और इसको लेकर बीजेपी का डेलीगेशन राज्यपाल से मिला था।
-