Fri, Dec 27, 2024
Whatsapp

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर व मशहूर RJ सिमरन ने की खुदकुशी, कमरे से बरामद हुआ शव !

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार को हुई है। दरअसल सिमरन जम्मू के नानक नगर की मूल रूप से रहने वाली थी वहीं उसने RJ के तौर पर रेडियो मिर्ची ज्वाइन की थी

Reported by:  Tilak Bhardwaj  Edited by:  Baishali -- December 26th 2024 09:12 PM
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर व मशहूर RJ सिमरन ने की खुदकुशी, कमरे से बरामद हुआ शव !

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर व मशहूर RJ सिमरन ने की खुदकुशी, कमरे से बरामद हुआ शव !

ब्यूरो: जम्मू की मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने गुरुग्राम में खुदकुशी कर ली है। सिमरन का शव गुरुग्राम के सेक्टर 47 क्षेत्र कोठी नंबर 58 से बरामद हुआ है। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक सिमरन ने घर के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी की है। गौरतलब है कि सिमरन के साथ रहने वाले एक दोस्त ने पुलिस को उसके खुदकुशी की खबर दी।


गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार को हुई है। दरअसल सिमरन जम्मू के नानक नगर की मूल रूप से रहने वाली थी वहीं उसने RJ के तौर पर रेडियो मिर्ची ज्वाइन की थी। इस दौरान उसने खूब मशहूरियां भी बटोरीं। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स रहे। इंस्टाग्राम पर उसकी आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को देखी गई है।

पुलिस के मुताबिक जब वह सिमरन के घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था । पुलिस किसी तरह कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुई तो उसका शव फंदे से लटका मिला। बहरहाल सिमरन के शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे उसके खुदकुशी करने के कारणों का पता चल सके।

फिलहाल पुलिस ने कोठी से सबूत खंगाले हैं, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है, अभी पूरे मामले की गहन जांच जारी है।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK