Thu, Dec 26, 2024
Whatsapp

रेवाड़ी में दुकानदारों ने नप अधिकारियों की कार्रवाई के खिलाफ बाज़ार किए बंद, दे दी बड़ी चेतावनी !

व्यापारियों का आरोप है कि आज नगर परिषद की टीम ने मनमानी करते हुए सामान उठाना शुरू कर दिया और जब उनसे बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार किया

Reported by:  Mohinder Bharti  Edited by:  Baishali -- November 14th 2024 12:42 PM
रेवाड़ी में दुकानदारों ने नप अधिकारियों की कार्रवाई के खिलाफ बाज़ार किए बंद, दे दी बड़ी चेतावनी !

रेवाड़ी में दुकानदारों ने नप अधिकारियों की कार्रवाई के खिलाफ बाज़ार किए बंद, दे दी बड़ी चेतावनी !

रेवाड़ी: शहर के ऐतिहासिक मौती चौकी पर अच्छा खासा हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल जब नगर परिषद की टीम ने दुकानों के आगे रखे सामान को उठाना शुरू किया तो देखते ही देखते व्यापारियों में रोष फैल गया और इस कार्रवाई के विरोध में बाजार बंद कर प्रदर्शन किया व नारेबाजी की। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक बाजार नहीं खुलेंगे।



 

गौरतलब है मोती चौक बाजार नगर का सबसे प्रमुख व व्यस्ततम बाजार है और यहां हजारों की संख्या में लोग खरीददारी करने आते है। अधिक भीड़ रहने के कारण इस बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। इस स्थिति से निपटने के लिए नप अधिकारियों व व्यापारियों के बीच पीली पट्टी से बाहर सामान नहीं रखने पर रजामंदी हुई थी। व्यापारियों का आरोप है कि आज नगर परिषद की टीम ने मनमानी करते हुए सामान उठाना शुरू कर दिया और जब उनसे बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने व्यापारियों के  साथ दुर्व्यवहार किया. 

 

मोती चौक के व्यापारी व भाजपा नेता अमित यादव, मोती चौक व्यापार के पूर्व प्रधान रमेश कुमार मित्तल, दिनेश कपूर ने कहा कि नगर परिषद के साथ हुए समझौते के तहत व्यापारियों ने पीली पट्टी से बाहर सामान रखना बंद कर दिया था। लेकिन आज JE के नेतृत्व में आई टीम ने नाले व पीली पट्टी से अंदर रखे सामान को उठाना शुरू कर दिया।



अमित यादव ने कहा कि उन्होंने नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव से बात की और जब अधिकारियों से उनकी बात कराने का प्रयास किया तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया। लोगों का आरोप है कि ये अधिकारी सरकार की छवि को खराब करने पर तुले हुए है। नाराज़ व्यापारियों ने बाजार बंद कर मोती चौक पर नारेबाजी की और मांग की है कि यह तानाशाही बंद की जाए और जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK