विधानसभा में सुबह-सुबह खतरनाक सांप मिलने से सनसनी ! वन विभाग ने आकर किया काबू
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में आज सुबह सांप मिलने से सनसनी फैल गई. दरअसल कर्मचारी जब सुबह सुबह अपने काम पर आए तो विधानसभा परिसर में सांप देखकर उनके होश फाख्ता हो गए. कर्मचारियों ने तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई।
वन विभाग ने तुरंत आनन-फानन में सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट को मौके पर भेजा और उसे पकड़ लिया गया, जिसके बाद कहीं जाकर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
आपको बता दें कि वन विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक पकड़ा गया सांप खतरनाक प्रजाति का रसेल वाइपर है और ये दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है। इतना ही नहीं इसके ज़हर की एक बूंद ने सभी एक साथ कई लोगों की जान पर बन सकती है.
- PTC NEWS