हरियाणा: 'बंगा गौरव सम्मान' से सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार सौरभ चौधरी
ब्यूरो: 'बंगा गौरव सम्मान' से सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार सौरभ चौधरी है. कोलकाता में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में हुए इस सम्मान से नवाजा गया.
बता दें, नीति आयोग भारत सरकार के वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति विकास संस्थान व वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्डस मध्य प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से कोलकाता के होटल ताज में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वहीं इस भव्य कार्यक्रम में देश की नामी गिरामी हस्तियों ने भाग लिया. इस आयोजन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के पड़पौते चन्द्रकुमार बोस, पद्मश्री निरन्जन गोस्वामी स्टेड डायरेक्टर, चन्द्र डॉय घोष महासचिव पश्चिम बंगाल डांस ग्रुप फैडरेशन जोकि भारत रतन सितारवादक पंडित रवि शंकर जी के दामाद भी शामिल हुए. इसी कार्यक्रम में सौरभ चौधरी को 'बंगा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया.
कौन हैं सौरभ चौधरी?
गौर हो कि सौरभ चौधरी वर्ष 1992 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय है. वे 'द पायनियर' समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता हैं. उन्होंने साल 2020 में टोंगा विश्वविद्यालय न्यूजीलैंड द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजे गए. वे प्रदेश की कई सामाजिक, बुद्धिजीवी संस्थाओं से जुड़े है. 6 साल तक यूजीसी ईएमआरसी के सदस्य भी रहे हैं. वो 6 साल कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य भी रहे. वर्तमान के सौरभ चौधरी कई विश्वविद्यालयों की विभिन्न कमेटियों के सदस्य भी हैं.
- PTC NEWS