Wed, Jan 8, 2025
Whatsapp

पुलिस की गाड़ी से टकराई सैन्ट्रो कार, पुलिस अधिकारी समेत चार घायल, हिसार रेफर किए गए

हादसे में इंचार्ज समेत चार लोग घायल हुए है।आसपास के लोगों ने घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हिसार रेफर कर दिया

Reported by:  Sandeep Saini  Edited by:  Baishali -- January 06th 2025 11:47 AM
पुलिस की गाड़ी से टकराई सैन्ट्रो कार, पुलिस अधिकारी समेत चार घायल, हिसार रेफर किए गए

पुलिस की गाड़ी से टकराई सैन्ट्रो कार, पुलिस अधिकारी समेत चार घायल, हिसार रेफर किए गए

हिसार: हांसी में जींद चौक के पास रविवार देर रात कोहरे में सामने से आ रही एक सैन्ट्रो गाड़ी की पुलिस की सरकारी बोलेरो गाड़ी से टक्कर हो गई। इंचार्ज सुमेर सहित अन्य पुलिसकर्मी रेड के लिए जा रहे थे, उसी समय यह हादसा हुआ। हादसे में इंचार्ज समेत चार लोग घायल हुए है।आसपास के लोगों ने घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हिसार रेफर कर दिया। 


घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया। डीएसपी रविन्द्र सांगवान देर रात घायल पुलिसकर्मियो का हालचाल जानने नागरिक अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घायलों में दो पुलिसकर्मी व दो आम नागरिक शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता बेहद कम थी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य किया।

डीएसपी रविन्द्र सांगवान ने बताया कि पुलिस की गाड़ी कहीं रेड पर जा रही थी इसी दौरान सामने से एक सैन्ट्रो कार से भिड़ंत हो गई. उहोने कहा कि कोहरा बढ़ता जा रहा है जिसके चलते वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और लोगों से अपील की है कि वे कोहरे के मौसम में धीमी गति से वाहन चलाएं और सावधानी बरतें.

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK