हरियाणा सरकार की 'नायब सूची' पर बवाल, पटवारियों ने शुरू की काले बिल्ले लगाकर हड़ताल !
ब्यूरो: प्रदेश भर के पटवारियों ने
हरियाणा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जारी की गई पटवारी की सूची को
असंवैधानिक, अमानवीय और मानसिक प्रताड़ना देने वाली करार
दिया है. रविवार को जींद में हरियाणा पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के प्रदेश
अध्यक्ष जयवीर चहल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पटवारियों ने फैसला किया कि वो
अगले तीन दिन तक काला बिल्ला बांधकर काम करेंगे. सोमवार को प्रदेश भर में सभी जिला
मुख्यालय पर उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपेंगे और कोई भी पटवारी दूसरे इलाके का काम
नहीं करेगा.
सरकार द्वारा भ्रष्ट पटवारियों की
सूची जारी करने से प्रदेश भर के पटवारियों में भारी रोष है। इसी के चलते बहादुरगढ़
के सभी पटवारी सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। सोमवार को तहसील कार्यालय में स्थित
पटवारियों के कमरों पर ताले लटके रहे। जिसकी वजह से आम लोगों को भारी परेशानी का
सामना करना पड़ा।
सरकार ने जब से प्रदेश भर के भ्रष्ट
पटवारियों की सूची जारी की है,
तभी से पटवारी इसे गलत बता रहे हैं और रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। आज बहादुरगढ़ के
सभी पटवारियों ने एक दिन का सामूहिक अवकाश लिया है। सभी पटवारी एकजुट होकर झज्जर
डीसी को ज्ञापन सौंपने के लिए गए हैं। सुबह के समय से ही तहसील कार्यालय में
पटवारियों के कमरों पर ताले लटके हुए दिखाई दिए। यहां जमीन संबंधी कामकाज करवाने
के लिए आए आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि वह
पिछले लंबे समय से काम के लिए चक्कर काट रहे हैं। अब एक बार फिर से पटवारी सामूहिक
अवकाश पर चले गए हैं। जिसकी वजह से उनके काम अटक गए हैं।
जींद के पटवारी ने बताया कि आज उनके
तीन दिन का कार्यक्रम है कि वह अपने बाजू पर पर काली पट्टी बांधकर जनहित के काम
करेंगे लेकिन जो सरकार के द्वारा एडिशनल काम दिया गया था उसको वह नहीं करेंगे
क्योंकि उसे काम का पटवारी को कोई भी पे आउट नहीं मिलता है और जिस तरीके से सरकार
ने हरियाणा के अंदर 370 पटवारी के नाम
भ्रष्ट पटवारी के नाम से जो लिस्ट वायरल की है उसको लेकर भी वह खफा है और आगामी
तीन दिनों तक है ऐसे ही काली पट्टी बांधकर अपने काम करेंगे अगर कोई पटवारी भ्रष्ट
था तो उसके खिलाफ है उच्च कार्रवाई होनी चाहिए थी लेकिन बिना किसी एजेंसी के जांच
करवाई किसी को भृष्ट कहना यह गलत है और ऐसे मे पटवारी मानसिकता के शिकार हुए हैं।
पूरे हरियाणा के अंदर पटवारी तीन दिनों तक काली पट्टी ही बांद कर काम करेंगे लेकिन
आमजन को परेशान नहीं होने दिया जायेगा।
यमुनानगर में भी पटवारियों ने सूची पर
रोष जताया है. पटवारियों के मुताबिक जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है उनका नाम भी
लिस्ट में दर्ज है.
हम आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने
प्रदेश भर के भ्रष्ट पटवारियों की एक सूची जारी की है। जिसमें लगभग 370 पटवारियों और उनके द्वारा रखे गए 170
सहायकों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। बात झज्जर जिले की
करें तो यहां के 20 पटवारी और उनके द्वारा रखे गए 7 सहयोगियों को इस सूची में शामिल किया गया है। इसके खिलाफ पटवारियों ने
बिगुल फूंक दिया है। ऐसे में पटवारियों का आगे का रुख क्या रहता है यह देखने वाली
बात होगी।
- With inputs from our correspondent