रैपर बादशाह का कट गया चालान ! गुरुग्राम पुलिस ने गलत साइड पार्किंग पर वसूला भारी चालान
गुरुग्राम: रैपर और सिंगर बादशाह का गुरुग्राम पुलिस ने चालान काट दिया है। दरअसल रायपुर बादशाह पंजाबी गायक करण औजला के एक कंसर्ट में शामिल होने गुरुग्राम पहुंचे हुए थे जहां पर गलत साइड में गाड़ी पार्क करने पर पुलिस ने उनका चालान कर दिया।
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में एयरिया मॉल में आयोजित करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे हुए थे. जानकारी के मुताबिक बादशाह काले रंग की थार गाड़ी से गुरुग्राम पहुंचे थे और यह गाड़ी पानीपत के एक युवक के नाम पर पंजीकृत है। बादशाह की गाड़ी गलत साइड पर पार्क करने का मामला सोशल मीडिया साइट एक्स पर उठा और लोगों ने सवाल उठाए . जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत एक्शन लेते हुए उन पर ट्रैफिक नियम तोड़ने के चलते फाइन लगा दिया।
खबर यह भी है कि गलत साइड गाड़ी चलाने पर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बादशाह से भारी चालान वसूला है। उन पर 15,500 का फाइन लगाया गया है, साथ ही गुरुग्राम पुलिस ने गलत पार्किंग की सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है।
- With inputs from our correspondent