राज्यसभा उप-चुनाव अपडेट: आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन, रेखा शर्मा के स्वागत में हरियाणा भवन में आज स्वागत समारोह का आयोजन
ब्यूरो: हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए आज यानी 13 दिसंबर को नामांकन वापसी का आखिरी दिन है. प्रदेश भाजपा ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी रेखा शर्मा को राज्यसभा के लिए बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार बनाया है. भाजपा के मुकाबले कांग्रेस ने किसी को भी मैदान में नहीं उतारा है, ऐसे में रेखा शर्मा की जीत तय मानी जा रही है।
आपको बता दें कि NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने 10 दिसंबर को नामांकन के लिए अपना आवेदन किया था. 13 दिसंबर को हरियाणा भवन में प्रदेश भाजपा की ओर से रेखा शर्मा के स्वागत में समारोह का आयोजन भी किया गया है, जिसमें समाज कल्याण बोर्ड हरियाणा की अध्यक्ष सुमित्रा चौहान सहित कई भाजपा के कद्दावर नेता मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि हरियाणा की राज्यसभा में पांच सीटें हैं जिसमें से चार पर अभी भाजपा का कब्जा है. हरियाणा से सुभाष बराला, रामचंद्र जांगड़ा, किरण चौधरी और कार्तिकेय शर्मा राज्यसभा सांसद बनाए जा चुके हैं.
- With inputs from agencies