Mon, Apr 28, 2025
Whatsapp

Rajouri terror attack: एक और जवान हुआ शहीद,मरने वालों की संख्या पहुंची 4,ऑपरेशन जारी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- December 22nd 2023 11:27 AM
Rajouri terror attack: एक और जवान हुआ शहीद,मरने वालों की संख्या पहुंची 4,ऑपरेशन जारी

Rajouri terror attack: एक और जवान हुआ शहीद,मरने वालों की संख्या पहुंची 4,ऑपरेशन जारी

ब्यूरो: सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संघर्ष में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। हालांकि बीते गुरुवार को एक और सैनिक की मौत हो गई। सुरक्षा बलों के चार सदस्य शहीद हो गए, और तीन अन्य घायल हो गए हैं।

इससे पहले खबर आई थी कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के थानामंडी इलाके में दो सैन्य वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले में सेना के तीन जवानों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। आतंकियों के हमले के बाद भारतीय सेना के जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की।जवान कल शाम से इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे संयुक्त अभियान को मजबूत करने जा रहे थे। सेना के अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन 48 राष्ट्रीय राइफल्स क्षेत्र में हो रहा है। थानामंडी में आतंकियों ने जवानों को लेकर जा रहे सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया। 


सेना के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया, "21 दिसंबर को दोपहर लगभग 3:45 बजे, सेना के दो वाहन सैनिकों को लेकर ऑपरेशनल साइट की ओर जा रहे थे, जिन पर आतंकवादी ने गोलीबारी की। गोलीबारी का तुरंत अपने सैनिकों द्वारा जवाब दिया गया।"

20 दिसंबर की रात से ही जनरल एरिया डीकेजी (डेरा की गली) में ऑपरेशन चल रहा है। 

सेना के अधिकारियों ने कहा, "आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद भारतीय सेना के जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। जवान कल शाम से इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे संयुक्त अभियान को मजबूत करने जा रहे थे। ऑपरेशन 48 राष्ट्रीय राइफल्स क्षेत्र में हो रहे हैं।"

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK