Mon, Dec 23, 2024
Whatsapp

उत्तराखंड: अंतिम चरण में चार धाम यात्रा की तैयारी, थ्री वे वेरिफिकेशन का काम शुरू

ब्यूरो: अगर आप चार धाम की यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने इसे लेकर एक अपडेट दिया है.

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Shagun Kochhar -- April 14th 2023 07:56 PM -- Updated: April 14th 2023 08:01 PM
उत्तराखंड: अंतिम चरण में चार धाम यात्रा की तैयारी, थ्री वे वेरिफिकेशन का काम शुरू

उत्तराखंड: अंतिम चरण में चार धाम यात्रा की तैयारी, थ्री वे वेरिफिकेशन का काम शुरू

ब्यूरो: अगर आप चार धाम की यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने इसे लेकर एक अपडेट दिया है.


अंतिम चरण में तैयारियां

उत्तराखंड सरकार की तरफ से जानकारी है कि चार धाम यात्रा की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. अब केवल तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण के वेरिफिकेशन का ही काम बाकी है. वेरिफिकेशन के लिए यमुनोत्री के लिए बड़कोट, गंगोत्री के लिए हिना, केदारनाथ के लिए सोनप्रयाग और बद्रीनाथ के लिए पांडुकेश्वर में स्कैनिंग मशीन लगाई गई है. ये वेरिफिकेशन तीन प्रोसेस में होगा. यात्री कलाई बैंड और भौतिक पंजीकरण की एक प्रति मान्य मानी जाएगी और मोबाइल पर क्यूआर कोड को स्कैन करके एक तीर्थयात्री के पंजीकरण का सत्यापन किया जाएगा.

इस तारीखों को खुल रहे हैं कपाट

बता दें केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे. वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल से खुलने जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग की कैसी है तैयारी?

गुरुवार को उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने उप जिला अस्पताल श्रीनगर और बेस अस्पताल श्रीकोट में स्थापित हेल्थ एटीएम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य एटीएम के सुचारू संचालन के लिए अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों से चार धाम तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए एटीएम पर एक तकनीकी व्यक्ति को तैनात रखने को भी कहा.

इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार इस साल सुचारू और परेशानी रहित चार धाम यात्रा सुनिश्चित करने लिए इंतजाम पूरे कर चुकी है. उन्होंने बताया कि 12 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण करवाया है.

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK