Sat, Nov 23, 2024
Whatsapp

हिमाचल प्रदेश में समोसे और केक को लेकर मचा सियासी बवाल, CID जांच तक पहुंची बात !

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए लाए गए समोसे और केक किसकी गलती से सीएम के स्टाफ को परोसे गए,CID ने की इसकी जांच. जांच रिपोर्ट पर एक उच्चाधिकारी ने लिखा- ये कृत्य ‘सरकार और CID विरोधी’

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 08th 2024 11:28 AM
हिमाचल प्रदेश में समोसे और केक को लेकर मचा सियासी बवाल,  CID जांच तक पहुंची बात !

हिमाचल प्रदेश में समोसे और केक को लेकर मचा सियासी बवाल, CID जांच तक पहुंची बात !

शिमला: मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए लाए गए समोसे और केक किसकी गलती से सीएम के स्टाफ को परोसे गए, CID ने की इसकी जांच शुरू कर दी है. दरअसल 21 अक्तूबर को एक कार्यक्रम के लिए सीेएम सीआईडी मुख्यालय गए थे जहां सीएम की जगह गलती से सीएम के स्टाफ को समोसे और केक खिला दिए गए.  सीआईडी ने इस मामले की जांच की है. जांच की रिपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारी ने टिप्पणी की है कि वीवीआईपी को लाए समोसे और केक खाने का कृत्य ‘सरकार और CID विरोधी’ है. 



वहीं इसी मामले को लेकर भाजपा विधायक एवं मीडिया विभाग के प्रभारी रणधीर शर्मा  ने कहा है कि सरकार को किसी भी विकासात्मक कार्यों की चिंता नहीं  है उन्हें सिर्फ मुख्यमंत्री के समोसे की चिंता है.  रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता परेशान है और हंसी की बात तो यह है कि सरकार को मुख्यमंत्री के समोसे की चिंता है। ऐसा लगता है कि सरकार को किसी भी विकासात्मक कार्यों की चिंता नहीं है केवल मात्र खानपान की चिंता है। 


दरअसल ये गड़बड़ी तब हुई जब 21 अक्टूबर को सीआईडी मुख्यालय में मुख्यमंत्री के दौरे के लिए लक्कड़ बाज़ार स्थित होटल रेडिसन ब्लू से समोसे और केक के तीन डिब्बे मंगवाए गए। लेकिन, ये नाश्ते सीएम की जगह उनकी सुरक्षा टीम को परोस दिए गए। डिप्टी एसपी रैंक के एक अधिकारी ने इस गड़बड़ी की जांच की। रिपोर्ट के अनुसार, आईजी रैंक के एक अधिकारी ने एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को सीएम के लिए नाश्ता खरीदने का निर्देश दिया। फिर एसआई ने एक सहायक एसआई (एएसआई) और एक हेड कांस्टेबल को होटल से नाश्ता लाने का काम सौंपा। उन्होंने तीन सीलबंद डिब्बे में नाश्ते लाए और एसआई को इसके बारे में बताया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पर्यटन विभाग के कर्मचारियों से इस बारे में सलाह ली कि क्या ये स्नैक्स मुख्यमंत्री के लिए थे। उन्हें बताया गया कि ये आइटम उनके लिए बनाए गए मेनू का हिस्सा नहीं थे, जिससे भ्रम की स्थिति और बढ़ गई। जांच में पता चला कि सिर्फ एसआई को ही पता था कि ये डिब्बे खास तौर पर सीएम सुक्खू के लिए थे।


जब इन्हें महिला इंस्पेक्टर को सौंपा गया तो उन्होंने किसी वरिष्ठ अधिकारी से पुष्टि नहीं की और इन्हें नाश्ते के लिए जिम्मेदार मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (एमटी) सेक्शन को भेज दिया। इस गलती के कारण इन बक्सों को उनके उचित व्यक्ति तक पहुंचने से पहले कई हाथों इधर से उधर हुए। रिपोर्ट में कहा गया है कि समन्वय की यह कमी इस गलती का एक महत्वपूर्ण कारण थी। सीआईडी विभाग के एक अधिकारी ने एक लिखित नोट में इस घटना पर चिंता व्यक्त की। नोट में जांच रिपोर्ट में नामित लोगों पर सीआईडी और सरकारी हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया गया है। यह घटना हिमाचल प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, मुख्यमंत्री जैसे वीवीआईपी से जुड़े कार्यक्रम में इस तरह की तालमेल की दिक्कत होने से सरकारी तंत्र की फजीहत होती है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK