स्कूल वैन पर गोलियां दागने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार !
सिरसा: आज सुबह ( 21 नवंबर) एक स्कूली वैन पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी आपस में पिता पुत्र है। दोनों पिता पुत्र इतने शातिर थे कि पुलिस
से बचने के लिए घटना के तुंरत बाद से दोनों ने अपनी गाड़ी भगा ली और सिरसा में रानियां रोड पर पुलिस की गाड़ी में अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी जिससे एक पुलिस कर्मी घायल भी हो गया है।
स्कूली वैन पर हुए हमले में एक स्कूली बच्चे सहित चार लोग घायल हुए थे जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया है।
फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न मामलों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इन दोनों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से गाड़ी और हमले में प्रयोग किए गए हथियार बरामद कर लिया है।
सिरसा के डीएसपी अर्शदीप सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते आज सुबह गांव नगराना में स्कूली वैन पर हुई फायरिंग मामलें की घटना को जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने चंद ही घंटों में सुलझाते हुए आरोपियों को काबू कर लिया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह पुत्र सुखदेवसिं ह निवासी गांव नगराना व जुनाईल प्यारा सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी नगराना जिला सिरसा के रुप में हुई है । डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 8:00/8:15 AM पर नगराना निवासी गुरजीत सिंह पुत्र शमशेर सिंह स्कूल वैन लेकर अपने घर से निकला था । इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावर
वरना गाड़ी व ट्रैक्टर लेकर आए और स्कूल वेन के आगे ट्रैक्टर लगा दिया और स्कूली वैन पर फायर करने शुरु कर दिए । डीएसपी आदर्शदीप ने बताया सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला की सीआईए पुलिस टीम का गठन कर मामले को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए । डीएसपी आदर्शदीप ने बताया कि सीआईए सिरसा प्रभारी प्रेम कुमार के नेतृत्व में सीआईए टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को चंद ही घंटों में काबू कर लिया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पुलिस की गाड़ी में वरना गाड़ी ठोककर भागने की फिराक में थे । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त दो हथियार व वरना गाड़ी बरामद कर ली गई है ।
डीएसपी आदर्शदीप ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सतनाम सिंह को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर मामलें में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है जो भी व्यक्ति इस घटना से जुड़ा हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने बताया कि जुनाईल प्यारा सिंह को जुनाईल कोर्ट में पेश कर माननीय अदालत के आदेश से प्रोटेक्शन हाऊस में भेजा जाएगा ।
पुरानी रंजिश के कारण घटी घटना
बस चालक गुरजीत सिंह पुत्र शमशेर सिंह और आरोपी प्यारा सिंह पुत्र सतनाम सिंह व सतनाम सिंह पुत्र सुखदेव सिंह गांव नगराना के रहने वाले हैं। जिनकी करीब 4 साल पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उस समय दोनों परिवारों का मन मुटाव पंचायत में बिठाकर समाप्त करवा दिया गया और उसके बाद दोनों में किसी तरह का कोई झगड़ नहीं रहा। लेकिन आरोपी सतनाम सिंह
अपनी पुरानी रंजिश को लेकर बृहस्पतिवार सुबह बस चालक गुरजीत सिंह पर हमला कर दिया जिसमें गुरजीत सिंह सहित उसके पारिवारिक सदस्य शमशेर सिंह, सुखदेव सिंह व मनप्रीत सिंह को गोलियां लगी है।
- With inputs from our correspondent