भिवानी छात्रा आत्महत्या मामले में पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार, युवक पर छात्रा को परेशान करने का है आरोप
भिवानी: कस्बा लोहारू में छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने राहुल नामक युवक को गिरफ्तार किया है। डीएसपी दलीप सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि उक्त युवक छात्रा को परेशान किया करता था।
डीएसपी ने बताया कि आत्महत्या से कुछ देर पूर्व भी आरोपी ने छात्रा को फोन किया था, अभी तक यह सामने आया है ।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अनेक बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है ताकि वास्तविकता सामने आ सके।
- With inputs from our correspondent