PM Modi Gurugram Visit: PM मोदी ने किया द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, बोले- 21वीं सदी का भारत...
ब्यूरोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। पीएम ने गुरुग्राम में देश भर में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की 112 बड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएण मोदी ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया।
Live: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi गुरुग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए... #ViksitBharatViksitHaryana#DwarkaExpressway https://t.co/RpV9gBXaG1
— CMO Haryana (@cmohry) March 11, 2024
द्वारका एक्सप्रेसवे पर करीब 9 हजार करोड़ की लागत लगी हुई है। कुल 29.5 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे में से 19 किलोमीटर हिस्सा गुरुग्राम से होकर गुजरता है।
The inauguration of the Haryana section of the Dwarka Expressway and the launch of 112 National Highway projects mark a milestone in the country's infrastructure development.https://t.co/6yvkh7vmwA — Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2024
21वीं सदी का भारत बड़े विजन का भारत- PM नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2047 हिंदुस्तान को विकसित भारत के रूप में देखना है। आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं। 21वीं सदी का भारत बड़े विजन का भारत है। विकसित भारत में विकसित हरियाणा महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा रहा है।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास परियोजनाओं को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर उनकी चर्चा करने की ताकत नहीं बची है। विकास कार्यों को देखकर कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के नेता घबरा गए हैं। ये लोग केवल चुनावी घोषणा की सरकार चलाते थे। उन्होंने कहा कि 2006 में 1000 किलोमीटर एक्सप्रेस वे बनाने का ऐलान किया था, लेकिन घोषणा करके घोसलें में घुस गए। द्वारका एक्सटेंशन का काम 20 वर्षों से लटका था, लेकिन आज हमारी सरकार ने इसे पूरा कर दिया है। यही मोदी की गारंटी है। मेरा सपना है 2047 तक देश विकसित होना चाहिए. ये विकास का संकल्प है।
पीएम मोदी ने की हरियाणा सरकार की प्रशंसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा सरकार की प्रशंसा की और द्वारका एक्सप्रेस वे के निर्माण में उनकी तत्परता को सराहा। उन्होंने कहा कि श्री मनोहर लाल के अथक परिश्रम ने हरियाणा को आधुनिक इंफ़्रास्ट्रक्चर के साथ नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं और श्री मनोहर लाल बहुत पुराने साथी हैं। मनोहर लाल जी के पास एक मोटरसाइकिल होती थी और वो मुझे पीछे बैठाकर रोहतक से गुरुग्राम लेकर आते थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने 'विकसित भारत विकसित हरियाणा' के मंत्र को सशक्त किया है।
-