PM Modi France Visit: पेरिस के लिए रवाना हुए पीएम, बैस्टिल डे परेड में होंगे शामिल
ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं. पीएम की इस यात्रा का उद्देश्य भारत और फ्रांस के बीच विशेषकर रक्षा और अंतरिक्ष के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाना है. अपने प्रस्थान से पहले, पीएम मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ व्यापक चर्चा में शामिल होकर दीर्घकालिक और उपयोगी साझेदारी को और मजबूत करने का इरादा व्यक्त किया.
बता दें भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ का प्रतीक होने के चलते ये साल एक विशेष महत्व रखता है. यह साझेदारी विश्वास और प्रतिबद्धता में गहराई से निहित है, जिसमें रक्षा, अंतरिक्ष, नागरिक परमाणु, नीली अर्थव्यवस्था, व्यापार, निवेश, शिक्षा, संस्कृति और लोगों से लोगों के संबंधों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग शामिल है. इसके अलावा दोनों देश क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम करते हैं, जिससे उनका गठबंधन और मजबूत होता है.
वहीं एक बयान में पीएम मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति मैक्रॉन से मिलने और अगले 25 सालों में इस दीर्घकालिक और समय-परीक्षणित साझेदारी को आगे बढ़ाने पर व्यापक चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं.
PM Modi leaves for three-day visit to France, UAE; says 'looking forward to productive discussions'
Read @ANI Story | https://t.co/FAsZ5suUJ7#PMModi #NarendraModi #France #EmmanuelMacron pic.twitter.com/XibFy9IsaX — ANI Digital (@ani_digital) July 13, 2023
पीएम मोदी को दिया जाएगा 'गेस्ट ऑफ ऑनर'
पीएम मोदी को अपनी इस यात्रा के दौरान वार्षिक बैस्टिल डे परेड में 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के रूप में सम्मानित किया जाएगा. परेड में भारतीय त्रि-सेवाओं का 269 सदस्यीय दल शामिल होगा. ये दल देश की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेगा. विशेष रूप से भारतीय वायु सेना के तीन राफेल लड़ाकू जेट अपने फ्रांसीसी समकक्षों के साथ फ्लाईपास्ट में भाग लेंगे, जो दोनों देशों के बीच घनिष्ठ रक्षा सहयोग का प्रतीक है.
- PTC NEWS