बिजली बिल जमा न करने वाले अंबाला के लोगों के लिए चेतावनी, विभाग ने दे दिया 15 दिन का समय !
ब्यूरो: अंबाला छावनी मे बिजली का बिल जमा ना करवाने वाले लगभग 7 से 8 हज़ार डिफॉल्टरों की अब खैर नहीं है।
इन डिफॉल्टरों की परेशानी बढ़ने वाली हैं क्योंकि बिजली विभाग के एसडीओ ने इन डिफॉल्टरों को मात्र 15 दिनों का समय दिया है।
अगर 15 दिनों में इन्होंने अपने बकाया बिल का भुगतान ना किया तो विभाग ना केवल इनकी बिजली काटेगा बल्कि इनके कनेक्शन भी काट दिये जाएंगे, ऐसे मे इन डिफॉल्टरों की मुश्किलें बढ़ना तय है।
- With inputs from our correspondent