हरियाणा में मरीज़ों को अब मिल पाएगी ऑनलाइन इलाज की सुविधा, समय और पैसे दोनों की होगी बचत !
ब्यूरो: हरियाणा में मरीजों को अब ऑनलाइन इलाज मिल सकेगा और इसके लिए रोहतक पीजीआई के विशेषज्ञ चिकित्सक सलाह दिया करेंगे। दरअसल रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी जिसके तहत पूरे प्रदेश के मरीजों को ऑनलाइन माध्यम से भी इलाज किया जाएगा। इस सुविधा से मरीज को अपने नजदीक के इलाके में ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सलाह मिल करेगी जिससे उसका समय तो बचेगा ही पैसा भी बचेगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एच.के अग्रवाल ने यह जानकारी दी है. वह आज यानी शनिवार को रोहतक पीजीआई में संस्थान के डॉक्टर के लिए चल रही फिजिकल ट्रेनिंग में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए थे। कुलपति डॉ. अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कोशिश है कि अंतिम छोर तक के व्यक्ति को भी अच्छी चिकित्सकीय सुविधा मिले. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए रोहतक पीजीआई को इसका केंद्र बनाया है.
इस सुविधा के तहत अब संस्थान के डॉक्टर आयुष्मान-आरोग्य मंदिर और अन्य सीएचसी और पीएचसी पर आने वाले मरीजों का टेली कंसल्टेशन के जरिए इलाज करेंगे। डॉ. अग्रवाल के मुताबिक जल्द ही यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी और इसके लिए एनएचएम हरियाणा, सीडीएसई मोहाली और संस्थान द्वारा फैकल्टी के लिए खास तौर पर फिजिकल प्रशिक्षण करवाया गया है।
इसके लिए एनएचएम हरियाणा सहयोग कर रहा है इस सुविधा के जरिए अब हर व्यक्ति को घर के पास ही अच्छी चिकित्सकीय सुविधा मिल पाएगी। आयोजन में उपस्थित चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुंदन मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सुविधा पूरे हफ्ते सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक दी जाएगी और ऑनलाइन इलाज शुरू होने पर प्रतिदिन 10 विभागों के डॉक्टर एक जगह बैठकर इस संजीवनी पोर्टल के माध्यम से मरीजों का इलाज करेंगे
- With inputs from agencies