Tue, Nov 5, 2024
Whatsapp

बसों की कमी का खामियाज़ा भुगत रहे हैं यात्री, छतों पर बिठाकर ढोई जा रही है सवारियां !

जब बस स्टैंड पर ड्यूटी इंचार्ज से पूछा गया तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हमने कई बार शिकायतें की हैं लेकिन अधिकारी हमारी नहीं सुनते.

Reported by:  Gurudutt Garg  Edited by:  Baishali -- November 05th 2024 01:11 PM
बसों की कमी का खामियाज़ा भुगत रहे हैं यात्री, छतों पर बिठाकर ढोई जा रही है सवारियां !

बसों की कमी का खामियाज़ा भुगत रहे हैं यात्री, छतों पर बिठाकर ढोई जा रही है सवारियां !

पलवल: हरियाणा रोडवेज में बसों की कमी का खामियाज़ा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. त्योहारों की आड़ में निजी बस संचालक सवारियों को बसों की छतों पर बिठाकर सफर करा रहे हैं जो लोगों के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। लेकिन यहां लोगों की जान की परवाह न करके महज़ अपना फायदा बढ़ाने के लिए बस चालक ऐसा जोखिम ले रहे हैं।



कुछ यात्रियों ने बताया कि बस चालक और परिचालक उन्हें जबरन बस की छत के ऊपर बैठकर जाने के लिए कहते हैं. वहीं पलवल बस स्टैंड से छतों पर सवारियों को लेकर जा रही बसों के बारे में जब बस स्टैंड पर ड्यूटी इंचार्ज से पूछा गया तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हमने कई बार शिकायतें की हैं लेकिन अधिकारी हमारी नहीं सुनते.  और बस वालों से कहने पर वो लड़ने-मारने पर उतारू हो जाते हैं ऐसे में समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. 


बहरहाल, मुद्दा तो ये है कि चाहे अधिकारी ना सुने या बस संचालक, जोखिम तो यात्रियों के सर ही पड़ रहा है. 


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK