Tue, May 6, 2025
Whatsapp

Indigo: फ्लाइट में देरी होने पर यात्री ने इंडिगो के पायलट पर किया हमला, VIDEO VIRAL

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- January 15th 2024 01:31 PM
Indigo: फ्लाइट में देरी होने पर यात्री ने इंडिगो के पायलट पर किया हमला, VIDEO VIRAL

Indigo: फ्लाइट में देरी होने पर यात्री ने इंडिगो के पायलट पर किया हमला, VIDEO VIRAL

ब्यूरोः आज सुबह दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट के साथ चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अनाउंसमेंट करते वक्त फ्लाइट के को-पायलट पर विमान में मौजूद एक यात्री ने हमला कर दिया। पायलट घने कोहरे के कारण होने वाली असुविधा और देरी के बारे में घोषणा कर रहा था। इसी दौरान गुस्साए यात्री ने पहले तो उनके साथ गाली-गलौज की और फिर उन पर हमला कर दिया।

को-पायलट पर हमला करने का वीडियो वायरल

जानकारी के अनुसार सोमवार को दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट में यात्री ने को-पायलट पर हमला किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि पीली हुडी पहने एक गुस्साए यात्री पायलट की ओर दौड़ता है और उसे थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। इस घटना से फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्री भी हैरान हो गए। वहीं, नीली हुडी पहने एक व्यक्ति को हमलावर को शांत करने की कोशिश करते देखा जा सकता है।

इस घटना पर ईएमएसओएस के सीईओ और सह-संस्थापक ने इस वीडियो को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमसीए) के साथ ट्विटर पर साझा किया है और इस घटना पर अपनी निराशा व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि एक यात्री ने विमान में इंडिगो के कैप्टन को मुक्का मार दिया क्योंकि वह देरी की घोषणा कर रहा था। वह आदमी पीछे की पंक्ति से भागा और सह-कप्तान को मुक्का मारा, अविश्वसनीय!

हिरासत में लिया यात्री

इंडिगो ने यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के डीसीपी के मुताबिक, शिकायत दर्ज होने के बाद यात्री को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है। 

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK