ब्यूरो: कुरुक्षेत्र के डेरा कार सेवा में पंथक दल (झींडा ग्रुप) की आज राज्य स्तरीय बैठक संपन्न हुई जिसमें यह तय हुआ कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान एवं पथक दल (झींडा ग्रुप) हरियाणा के सुप्रीमो जगदीश सिंह झींडा करनाल जिले की असंध विधानसभा सीट से HSGPC का चुनाव लड़ेंगे। 20 दिसंबर को हरियाणा के अंदर चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी और कुरुक्षेत्र के डेरा कर सेवा में इसका ऐलान होगा।
जगदीश सिंह झींडा ने खुद चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए जानकारी दी कि उनकी पार्टी को अगर किसी के साथ समझौता करना पड़ा तो उसके लिए भी वह तैयार हैं। झींडा ने कहा कि उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल का निशान है और इसी निशान पर प्रदेश के सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा.
झींडा ने कहा कि हरियाणा में ईवीएम मशीन से चुनाव ना करवाया जाए इसको लेकर कुरुक्षेत्र के डीसी को भी एक ज्ञापन सौंपा गया है. झींडा के मुताबिक चूंकि EVM पर हमेशा सवाल उठाते रहे हैं ऐसे में गुरु घर के चुनाव में ईवीएम मशीन का इस्तेमाल ना हो इसकी मांग रखी गई है. झींडा ने साथ में यह भी जोड़ा कि अगर किसी वजह से ईवीएम मशीन का इस्तेमाल धार्मिक चुनाव में किया जाता है तो उसके साथ बैलेट पेपर का भी ऑप्शन रखा जाए यह मांग भी रखी गई है.
जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि 22 साल बाद कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद HSGPC कमेटी का गठन हुआ था, लेकिन आज प्रदेश सरकार ने अपने सदस्य इस कमेटी में रखे हैं, ऐसे में यह कमेटी सरकारी कमेटी बन चुकी है।
झींडा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुद्वारों की गुल्लक से लेकर गुरु घरों में इसका दुरुपयोग हो रहा है। ऐसे में अब समय आ गया है कि चुनाव लड़ने के बाद सरकारी कमेटी को खत्म करके हरियाणा प्रदेश के गुरु घर की सेवा करने का मौका दिया जाए.