Jammu and Kashmir के रामगढ़ में पाकिस्तान रेंजर्स ने बेवजह चलाई गोलियां, BSF का जवान शहीद
ब्यूरो : अधिकारियों ने कहा कि आज यानि गुरुवार तड़के जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा बेवजह गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया।
जिले में सीमा चौकियों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी जम्मू सीमा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा 24 दिनों में तीसरा संघर्ष विराम उल्लंघन है।
बीएसएफ जवान को चोटें आईं और उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि बाद में उन्हें जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया।
- PTC NEWS