सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद बाबर आजम ने किया पहला ट्वीट, जानें क्या कहा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के बीते दिन कुछ फोटोज और वीडियो वायरल हुए थे। इसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल और बुरा भला कहना शुरू कर दिया था, हालांकि उनके कुछ फैन्स ने उनका साथ दिया था और इसे एक साजिश बताया था। अभी तक इन वीडियो और फोटोज पर अपनी सफाई नहीं दी है, लेकिन उन्होंने इस पूरे प्रकरण के बाद एक ट्वीट किया है।
बाबर आजम ने एक ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा...खुश रहने में ज्यादा कुछ नहीं लगता। फोटो में बाबर आजम एक झील के किनारे बैठे हुए हैं। बाबर के इस ट्वीट पर उनके फैन्स ने सब कुछ ठीक होने की दुआ की है। बता दें कि सोमवार को कुछ वीडियो और फोटोज वायल हुए थे, जिसमे बाबर लड़कियों से चैट और वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आए थे।
बाबर पर लड़कियों के साथ फलर्ट और साथी खिलाड़ियों की गर्ल फ्रैंड्स के साथ यौन शोषण के आरोप लगे हैं। वहीं, इन दिनों बाबर की कप्तान पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बाबर की कप्तानी में पहले पाकिस्तान को घर पर ही इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी। इसके बाद न्यूजीलैंड से भी पाकिस्तान बड़ी मुश्किल से टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवा पाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी पाकिस्तान को 2-1 से मात मिली थी। इसके बाद बाबर आजम क्रिकेट प्रेमियों के निशाने पर हैं।
बता दें कि इससे पहले बाबर आजम पर यौन शोषण का आरोप भी लग चुका है। लाहौर की एक महिला हमिजा मुख्तार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि बाबर ने शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण किया, जबरन उनका गर्भपात भी करवाया था। महिला ने आरोप लगाया था कि बाबर और वो एक मोहल्ले में रहते थे और एक ही स्कूल में पढ़ते थे। बाबर ने उन्हें प्रपोज किया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। 2014 में बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम में चयन होने के बाद उनसे दूरी बना ली थी।
- PTC NEWS