Tue, Oct 22, 2024
Whatsapp

Haryana: राज्य में 31 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा की हुई धान खरीद, 4 हजार 783 करोड़ रुपये का किया जा चुका है भुगतान

Haryana: हरियाणा में मार्केटिंग सीजन 24-25 के अंतर्गत खरीफ फसलों की खरीद जारी है। अभी तक राज्य की मंडियों में 31 लाख 22 हजार 866 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद और 21 लाख 35 हजार 806 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Md Saif -- October 22nd 2024 10:29 AM
Haryana: राज्य में 31 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा की हुई धान खरीद, 4 हजार 783 करोड़ रुपये का किया जा चुका है भुगतान

Haryana: राज्य में 31 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा की हुई धान खरीद, 4 हजार 783 करोड़ रुपये का किया जा चुका है भुगतान

ब्यूरोः Haryana: हरियाणा में मार्केटिंग सीजन 24-25 के अंतर्गत खरीफ फसलों की खरीद जारी है। अभी तक राज्य की मंडियों में 31 लाख 22 हजार 866 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद और 21 लाख 35 हजार 806 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ है। वहीं धान और बाजरा खरीद के लिए किसानों को अब तक 4 हजार 783 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

राज्यभर में 35 लाख 63 हजार मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। जिसमें से खरीद एजेंसियों द्वारा 31 लाख 22 हजार 866 मीट्रिक टन धान एमएसपी पर खरीदा गया है।


कुरुक्षेत्र जिला में हुई धान की सबसे ज्यादा खरीद

कुरुक्षेत्र में सबसे अधिक 7 लाख 19 हजार 497 टन, कैथल में 6 लाख 75 हजार 887 मीट्रिक टन, करनाल में 6 लाख 26 हजार 219 मीट्रिक टन, अम्बाला जिला में 3 लाख 32 हजार 541 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। महेंद्रगढ़ जिला में सबसे अधिक 91,563 मीट्रिक टन बाजरे की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद की गई है। इसके अलावा, रेवाड़ी जिला में 82,300 मीट्रिक टन, भिवानी जिला में 50,805 मीट्रिक टन, गुरुग्राम जिला में 31,973 मीट्रिक टन, झज्जर जिला में 27,662 मीट्रिक टन, चरखी दादरी में 24,662 मीट्रिक टन तथा मेवात में 18,887 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की गई है।

वहीं 1 अक्टूबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद भी जारी है। अब तक 3 लाख 44 हजार 795 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा गया, जिसका किसानों को 469 करोड़ का सीधा भुगतान किया गया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस बार ऑनलाइन गेट पास की सुविधा मिलने से किसानों को अपनी फसल बेचने में काफी सुविधा हो रही है। सरकार द्वारा कॉमन धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड- ए धान का समर्थन मूल्य 2320 रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK