एक बार फिर से आंदोलन की राह पर किसान, एसकेएम ने किया आह्वान, 20 मार्च को बड़ा प्रदर्शन करेंगे अन्नदाता !
हरियाणा में किसान एक बार फिर से आंदोलन कर सकते हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 20 मार्च को कुरुक्षेत्र के पिपली स्थित देवीलाल पार्क में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. किसान अपनी मांगों को लेकर फिर से सड़कों पर उतर सकते हैं. प्रदेश भर के किसान संगठनों की इस प्रदर्शन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
किसान नेता जगतार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के सामने होने वाले इस राज्य स्तरीय प्रदर्शन में कई अहम मांगें रखी जाएंगी। इनमें गेहूं की फसल पर बोनस की मांग प्रमुख है। साथ ही नई कृषि व्यापार नीति को रद्द करने और एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग भी की जाएगी।
किसानों की अन्य प्रमुख मांगों में बर्बाद फसलों का मुआवजा और स्मार्ट मीटर योजना को रद्द करना भी शामिल है। किसान नेता जगतार सिंह के मुताबिक प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए फतेहाबाद जिले के विभिन्न गांवों में किसान संगठन लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
किसान नेता ने आरोप लगाया कि तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के बाद केंद्र सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे, उनसे मुकर रही है। इसी कारण किसान फिर से सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं।
- With inputs from agencies