Mon, Dec 2, 2024
Whatsapp

'गब्बर' के आने की खबर मिलते ही दुकान बंद कर भागा बूथ संचालक ! कैथल बस स्टैंड पर विज का औचक दौरा, बस अड्डा इंचार्ज हुआ निलंबित !

अनिल विज ने पूरे बस स्टैंड का चप्पा चप्पा चेक किया. शौचालयों में सफाई नहीं मिली तो बस अड्डा इंचार्ज सुनील कुमार को निलंबित कर दिया. साथ में कर्मचारियों को भी चेतावनी दे दी सुधर जाएं वरना नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें

Reported by:  Joginder Kundu  Edited by:  Baishali -- November 30th 2024 12:09 PM
'गब्बर' के आने की खबर मिलते ही दुकान बंद कर भागा बूथ संचालक ! कैथल बस स्टैंड पर विज का औचक दौरा, बस अड्डा इंचार्ज हुआ निलंबित !

'गब्बर' के आने की खबर मिलते ही दुकान बंद कर भागा बूथ संचालक ! कैथल बस स्टैंड पर विज का औचक दौरा, बस अड्डा इंचार्ज हुआ निलंबित !

ब्यूरो:  परिवहन मंत्री अनिल विज ने कल देर शाम कैथल रोडवेज़ डिपो का औचक दौरा किया. अनिल विज के डिपो में आने की खबर मिलते ही अधिकारियों के होश उड़ गए. दरअसल विज सिरसा से चंडीगढ़ जा रहे थे, रास्ते में वो अचानक कैथल डिपो को चेक करने के लिए पहुंच गए. आनन फानन में रोडवेज़ महाप्रबंधक, पुलिस की टीमें और रोडवेज़ कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. 

 


अनिल विज ने पूरे बस स्टैंड का चप्पा चप्पा चेक किया. शौचालयों में सफाई नहीं मिली तो बस अड्डा इंचार्ज सुनील कुमार को निलंबित कर दिया. साथ में कर्मचारियों को भी चेतावनी दे दी सुधर जाएं वरना नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें. 


पूरी खबर यहां देखें :  गब्बर का कैथल बस स्टैंड पर औचक दौरा, बस अड्डा इंचार्ज हुआ निलंबित !

विज यहीं नहीं रुके, उन्होंने बस को सवारियों से धक्का लगवाते देखने पर एक ड्राइवर को भी निलंबित कर दिया. साथ ही जिस कर्मचारी ने बस में बैटरी रखी, उस पर कार्रवाई के निर्देेश जारी कर दिए. 

 

इसके बाद परिवहन मंत्री खाने-पीने की कैंटीन में पहुंचे जहां तमाम सामानों को चेक किया. विज ने बिस्किट और नमकीनों को खाकर चेक किया. वहां का पानी पीकर उसे भी चेक किया. जिसके बाद फूड एंड ड्रग विभाग की टीम को खाने के सामान के सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिए. 

 

इस बीच एक बूथ संचालक विज के आने की खबर मिलते ही दुकान बंद कर भाग गया. विज ने दुकान के सामानों की जांच करने के निर्देश जारी कर दिए. 

 

इसके बाद विज ने बस स्टैंड पर मौजूद लोगों और यात्रियों से भी बातचीत की. यात्रियों से जाना कि साफ सफाई कैसी रहती है. विज ने रोडवेज़ महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि जिस कमरे में कर्मचारी की ड्यूटी हो और वो ना मिले तो उस पर भी कार्रवाई की जाए. 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK