Wed, Dec 11, 2024
Whatsapp

महज़ 3 मिनट में अब आप पहुंचेंगे माता बगलामुखी के द्वार, आज सीएम सुक्खू करेंगे बगलामुखी रोपवे का उद्घाटन

प्रदेश के किसी भी सरकारी क्षेत्र में ये पहला रोपवे होगा. जाहिर है इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और दूसरे राज्यों से आए श्रद्धालु या बुज़ुर्ग ब्यास नदी के ऊपर से सफर करते हुए आसानी से बगलामुखी माता के दर्शन कर पाएंगे

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- December 03rd 2024 12:41 PM
महज़ 3 मिनट में अब आप पहुंचेंगे माता बगलामुखी के द्वार, आज सीएम सुक्खू करेंगे बगलामुखी रोपवे का उद्घाटन

महज़ 3 मिनट में अब आप पहुंचेंगे माता बगलामुखी के द्वार, आज सीएम सुक्खू करेंगे बगलामुखी रोपवे का उद्घाटन

ब्यूरो: बगलामुखी मंदिर तक रोपवे का काम पूरा हो चुका है और आज (3 दिसंबर) सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इसका उद्घाटन करेंगे. ये रोपवे बगलामुखी मंदिर तक आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है. ऑस्ट्रिया की एक कंपनी ने इस रोपवे को तैयार किया है. 

 


गौरतलब है कि प्रदेश के किसी भी सरकारी क्षेत्र में ये पहला रोपवे होगा. जाहिर है इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और दूसरे राज्यों से आए श्रद्धालु या बुज़ुर्ग ब्यास नदी के ऊपर से सफर करते हुए आसानी से बगलामुखी माता के दर्शन कर पाएंगे. 

 

अभी पंडोह से बगलामुखी तक पहुंचने में 40 से 50 मिनट तक का वक्त लगता है लेकिन रोपवे से ये सफर पलक झपकते ही पूरा होगा. ज्यादा से ज्यादा इसमें 3 मिनट का समय लगेगा. रोपवे की स्पीड अधिकतम 6 मीटर/सेकेंड की रहेगी. 

 

आपको बता दें कि बगलामुखी रोपवे प्रोजेक्ट को नाबार्ड के संयुक्त प्रयासों से तैयार किया गया है. और इस रोपवे की लागत तकरीबन 53.89 करोड़ रुपए है. हालांकि शुरुआती लागत इतनी नहीं थी, बल्कि पूर्वानुमान 45 करोड़ रुपए तक ही था. लेकिन पिछले साल आई आपदा ने इसकी लागत काफी ज्यादा बढ़ा दी . 

 

सिर्फ श्रद्धालु ही नहीं बल्कि साथ लगते गांव के लोगों के लिए भी ये रोपवे एकवरदान साबित होने वाला है. अभी स्थानीय लोग पूरी तरह से बसों पर ही निर्भर हैं और वो भी कभी कभी घंटो एक बस के लिए इंतज़ार करना पड़ता है. रोपवे के आ जाने से आवाजाही काफी सुगम हो सकेगी. आपको बता दें कि स्थानीय लोगों के रोज़ाना की आवाजाही के लिए किराया भी मात्र 30 रुपए रखा गया है जबकि टूरिस्टों के लिए ये रेट अप-़डाउन मिलाकर 250 रुपए तक है. 

 

इस रोपवे का शिलान्यास 6 फरवरी 2022 को पूर्व सीएम (वर्तमान में नेता विपक्ष) जयराम ठाकुर ने किया था जबकि उद्घाटन मौजूदा सीएम सुक्खू करेंगे. इस दौरान सीएम सुक्खू मंडी की जनता को करोड़ों की सौगात भी देंगे. 

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK