Fri, Feb 28, 2025
Whatsapp

अब सीएम सैनी पर गिरी विज की नाराज़गी की गाज़ ! बोले- उड़नखटोले पर ही सवार रहते हैं हमारे सीएम !

ज्ञात हो कि कल ही अनिल विज ने कहा था कि अब वे ग्रीवेंस कमेटी की बैठकों में नहीं जाएंगे क्योंकि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते और आज उनका एक और बयान आया है जिसमें वो सीधे सीएम नायब सैनी पर ही तंज कसते दिखाई दे रहे हैं

Reported by:  Krishan Bali  Edited by:  Baishali -- January 31st 2025 01:58 PM
अब सीएम सैनी पर गिरी विज की नाराज़गी की गाज़  ! बोले- उड़नखटोले पर ही सवार रहते हैं हमारे सीएम !

अब सीएम सैनी पर गिरी विज की नाराज़गी की गाज़ ! बोले- उड़नखटोले पर ही सवार रहते हैं हमारे सीएम !

अम्बाला:  गब्बर उपनाम से मशहूर प्रदेश के ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज इन दिनों खासे नाराज़ दिख रहे हैं, कल ही उन्होंने कहा था कि अब वे ग्रीवेंस कमेटी की बैठकों में नहीं जाएंगे क्योंकि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते और आज उनका एक और बयान आया है जिसमें वो सीधे सीएम नायब सैनी पर ही तंज कसते दिखाई दे रहे हैं .



 

मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नायब सैनी जब से सीएम बने हैं तब से वो उड़न खटोला पर ही हैं. ये सिर्फ उनकी नहीं बल्कि सभी MLA और मंत्रियों की आवाज है। विज बोले, चुनाव के दौरान उन्हें किसी बड़े नेता ने हराने की कोशिश की और उन पर हमला हुआ। आज सरकार बने 100 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्हें इस मामले में फर्क नहीं पड़ता. आपको बता दें कि अनिल विज अधकारियों की ओर से उनके निर्देशों पर कार्रवाई न किए जाने से नाराज़ चल रहे हैं. 



गौरतलब है कि कल ही उन्होंने ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में नहीं जाने की बात कही थी. विज ने कहा था कि इस मीटिंग में उनके दिए आदेश लागू नहीं किए जाते. विज ने ये भी कहा था कि अगर ज़रूरत पड़ी तो मैं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तरह अनशन भी कर लूंगा. आपको बता दें कि अनिल विज को आज ( शुक्रवार) सिरसा और कैथल में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में शामिल होना था. अब ये इस बयान के बाद माना जा रहा है कि विज शायद ही मीटिंग में शामिल हों. 



ज्ञात हो कि हाल ही में कैबिनेट की बैठक में भी विज ने इस मामले को रखा था। यहां सीएमओ के एक सीनियर अधिकारी को लेकर गरमा-गरमी भी हो गई थी। विज बैठक में उठ गए थे। तब से यह मामला बढ़ता जा रहा है।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK