Thu, Dec 26, 2024
Whatsapp

अम्बाला में अब कूड़े के बड़े-बड़े ढेर करेंगे आपका स्वागत ! नगर निगम ने एंट्री प्वॉएंट पर ही बना दिया डंपिंग स्टेशन !

खुलेआम कूड़ा गिराए जाने से अब यहां से लोगों का गुज़रना भी मुश्किल हो गया है। आलम यह है कि इस डंपिंग जोन से पैदा होने वाली बदबू की वजह से आसपास के इलाके में दुकानदारों और वहां रहने वाले लोगों का सांस ले पाना भी मुश्किल होता जा रहा है

Reported by:  Krishan Bali  Edited by:  Baishali -- November 13th 2024 04:37 PM
अम्बाला में अब कूड़े के बड़े-बड़े ढेर करेंगे आपका स्वागत ! नगर निगम ने एंट्री प्वॉएंट पर ही बना दिया डंपिंग स्टेशन !

अम्बाला में अब कूड़े के बड़े-बड़े ढेर करेंगे आपका स्वागत ! नगर निगम ने एंट्री प्वॉएंट पर ही बना दिया डंपिंग स्टेशन !

अम्बाला: शहर को दिल्ली की तर्ज पर विकसित करने में अंबाला शहर नगर निगम के अधिकारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. लेकिन जिस तरह दिल्ली में दाखिल होने से पहले कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लोगों का स्वागत करते हैं, उसी तर्ज पर अब नगर निगम ने भी शहर के मुख्य एंट्री प्वाइंट पर कूड़े के ढेर लगाने का मानो बीड़ा ही उठा लिया है. 


बता दें कि शहर के वार्ड 9 और वार्ड 1 के बीच में पड़ने वाला यह रास्ता नेशनल हाइवे से शहर में दाखिल होने वाले मार्गों में से एक मुख्य मार्ग है। वहीं शहर की मुख्य सब्जी मंडी भी इस डंपिंग जोन से चंद कदम की दूरी पर है। ऐसे में यहां खुलेआम कूड़ा गिराए जाने से अब यहां से लोगों का गुज़रना भी मुश्किल हो गया है।


आलम यह है कि इस डंपिंग जोन से पैदा होने वाली बदबू की वजह से आसपास के इलाके में दुकानदारों और वहां रहने वाले लोगों का सांस ले पाना भी मुश्किल होता जा रहा है। दुकानदार व स्थानीय निवासियों का कहना है कि कूड़े की वजह से इलाके में रह पाना भी मुश्किल हो गया है। इलाके में बदबू की वजह से ग्राहक भी दुकान पर नहीं आते। लोगों का कहना है कि डंपिंग जोन हटाने के लिए प्रशासन से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन किसी ने इनकी सुनवाई नहीं की। 


लोगों की परेशानी बढ़ती देख इलाके की पार्षद मेघा गोयल ने भी निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर डंपिंग स्टेशन यहां से हटाए जाने की मांग की है। पार्षद के प्रतिनिधि बताते हैं कि इलाका दो वार्डों के बीच पड़ता है और अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए पत्र लिखा गया है। इस बीच मामले को लेकर निगम के अधिकारियों से बात की गई तो अधिकारियों ने इस डंपिंग जोन को अस्थाई बताया। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल निगम का डंपिंग जोन बनाने की प्रक्रिया जारी है। इसलिए यहां अस्थाई डंपिंग जोन बनाया गया है। जल्द ही निगम अपना डंपिंग जोन तैयार कर लेगा और इसे बंद कर दिया जाएगा। 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK